22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में धनतेरस पर चमकेगा बाजार, करोड़ों का होगा कारोबार

-ज्वेलरी से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर तक में भारी खरीदारी की है उम्मीदपटना : धनतेरस को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल- पहल देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन दुकानों में रही. आज ज्वेलर्स शोरूम में सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते देखे गये. पारंपरिक खरीदारी से इतर इस […]

-ज्वेलरी से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर तक में भारी खरीदारी की है उम्मीद
पटना :
धनतेरस को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल- पहल देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन दुकानों में रही. आज ज्वेलर्स शोरूम में सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते देखे गये. पारंपरिक खरीदारी से इतर इस बार लोग शादी की तैयारी के लिए भी आभूषणों की खरीदते दिखे. आभूषण विक्रेता ने बताया कि इस बार डिमांड फैंसी ज्वेलरी की है. इसमें कान की बाली, मंगलसूत्र, चेन, चूड़ी, कोला चूड़ी, संखा चूड़ी मुख्य रूप से शामिल हैं. डायमंड की ज्वेलरी में सबसे अधिक डिमांड लाइट वेट की है. तनिष्क हथुआ मार्केट में धनतेरस के मौके पर विशेष कलेक्शन विरासत उपलब्ध हैं.

शोरूम के प्रमुख रोहन अग्रवाल ने बताया कि विरासत कलेक्शन राजस्थान के राजा-रजवाड़े घराने में पहनी जाने वाली परंपरागत और आधुनिक डिजाइन का मिश्रण है. इस कलेक्शन की शुरुआत 35 हजार रुपये से शुरू होती है. फेस्टिवल के मौके पर शोरूम की ओर से आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों दिये जा रहे हैं. फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि सोने के आभूषणों की मेकिंग पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके अलावा डायमंड के गहने के मूल्य पर 25 फीसदी की छूट ग्राहकों को दी जा रही है. यह छूट सभी तनिष्क शोरूम में लागू है. उन्होंने बताया कि डायमंड में अहिल्या कलेक्शन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रियल सेक्टर में पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी से अधिक फ्लैट बुक होने की उम्मीद हैं. इसका मुख्य कारण रेरा कानून लागू होना है. क्रेडाइ के नेशनल वाइस प्रेसिडेंटन नरेंद्र कुमार की मानें तो इस धनतेरस लगभग 40 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. बर्तन दुकानदार इस बार उत्साहित नजर नहीं आ रहे है. दुकानदारों की मानें तो धनतेरस के एक-दो दिन पहले से बाजार में रौनक रहती थी, लेकिन इस बार वह रौनक नहीं दिख रही है.

सम्राट स्टील के प्रबंध मुस्तान खान कहते हैं कि इसमें लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. इसके अलावा मोबाइल बाजार में लगभग 20-25 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. ऑल इंडिया मोबाइल डीलर एसोसिएशन के महासचिव सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में मोबाइल बाजार लगभग 25 फीसदी से अधिक ग्रोथ रहेगा. वहीं फर्नीचर में लगभग 35 करोड़ रुपये, लाइट में 18 करोड़ रुपये, कपड़ा, कॉमर्शियल वाहनों का 12 करोड़, लैपटॉप में 10 करोड़ रुपये का कारोबार धनतेरस के शुभ मौके पर होने की उम्मीद कारोबारी लगाये हुए हैं.

आकर्षक रंगोली को मिलेगा पुरस्कार 28 तक व्हाट्सएप करें रंगोली के साथ सेल्फी
दीपावली में आपके घरों की शोभा बढ़ा रही रंगोली आपको पुरस्कार दिलाने का अवसर प्रदान करेगी. दीये, फूल व रंगों से बने रंग बिरंगी रंगोली दिवाली में चार चांद लगाती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. दीपावली में अपने घरों में रंगोली बना कर उसके साथ सेल्फी ले कर मोबाइल नंबर 9835447208 पर व्हाट्सएप करें. साथ ही अपना नाम व पता जरूर लिखें. सेल्फी भेजने की अंतिम तारीख 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक है. अच्छी रंगोली के साथ ली गयी सेल्फी को प्रभात खबर में प्रकाशित कर पुरस्कृत किया जायेगा.

हैंगिंग दीये और टेराकोटा की खरीदारी में जुटे पटनाइट्स
पटना वीमेंस कॉलेज के पास लगे अस्थायी दुकानों पर गुरुवार को देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. धनतेरस और दीपावली में अपने घर को सजाने वाले कई डेकोरेटिव आइटमों की लोगों ने जमकर खरीदारी की. यहां तोरण, डिजाइनर दिया, हैंगिंग दिया, झालर, टेराकोटा, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति आदि कई ऐसी चीजें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. कई लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह की हैंडमेड डेकोरेटीव आइटम खरीदारी करते दिखे. ऐसे खास अवसर पर कोलकाता, राजस्थान और गोरखपुर से कई कलाकार अपने साथ एक से बढ़ कर एक आकर्षक चीजें ले कर पटना पहुंचे हैं.

चार हजार से अधिक होती है सिक्कों की बिक्री

अकेले राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में धनतेरस के मौके पर लगभग चार हजार से अधिक चांदी के पुराने सिक्के बिक जाते हैं. जब बाजार में सिक्कों की कमी हो गयी तो ज्वेलर्स ने इसका भी एक रास्ते खोज निकाला ताकि मुनाफा कम न होने पाये. ग्राहकों की पहली पसंद पुराने सिक्के ही रहे जिसे देखते हुए ज्वेलर्स ने नकली पुराने सिक्के ढलवाने शुरू कर दिये. आज बाजार में जो पुराने सिक्के मिल रहे हैं, वह वास्तव में पुराने नहीं बल्कि नये ही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सिक्कों को रसायन लगाकर 15 दिनों के लिए मिट्टी में दबा दिया जाता है. 15 दिनों के बाद जब सिक्के मिट्टी से बाहर निकाले जाते हैं, वह हूबहू पुराने जैसे दिखायी देते हैं. इन सिक्कों पर विक्टोरिया की तस्वीर व वर्ष 1800 अंकित होता है. जानकार बताते हैं कि ऐसे सिक्कों में 40 से 60 प्रतिशत तक चांदी होती है, लेकिन पुराने सिक्कों के नाम पर इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. ज्ञात हो कि नया सिक्का पटना के बाजार में 450 रुपये का है, लेकिन जब उसे पुराना कर दिया जाता है तो उसकी कीमत 900- 1100 रुपये तक हो जाती है.

11 लाख रुपये के 75 इंच का टीवी आकर्षण का केंद्र

राजधानी के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में गुरुवार को अधिक भीड़ रही. लोगों ने जम कर खरीदारी की. 75 इंच का 8के क्यूएलेड इस धनतेरस में आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पाटलिपुत्र के एक ग्राहक ने 75 इंच टीवी का एडवांस बुकिंग कराया है. इसके अलावा 65 इंच की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. इसके अलावा साइड बाई साइड फ्रीज जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख है, यह लोगों की पहली पसंद है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 43 से 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरी फायर, एसी, गीजर, माइक्रो ओवन आदि की खूब मांग है. सिंह ने बताया कि धनतेरस के दिन लगभग 110 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

आठ हजार बाइक और 12 हजार कार घरों तक पहुंचने की उम्मीद

कार बाजार में मंदी के बावजूद मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई का हिस्सा इस बार भी ऑटो मोबाइल सेक्टर का ही होगा. प्रबंधकों की मानें तो अब तक की बुकिंग के हिसाब से पटना जिले में 8 हजार बाइक और 1200 से अधिक कार बिक सकती है. किरण ऑटो माेबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नितिन कुमार ने बताया कि निराशा के बीच उम्मीद को लेकर चल रहे है. उन्होंने बताया कि पटना में पिछले साल लगभग 2 हजार गाड़ियां धनतेरस के मौके पर सड़क पर उतरी थी. लेकिन इस बार 1300 के आसपास ही रहने की उम्मीद है. फिर भी धनतेरस को लेकर उत्साहित है. बाइक बाजार में वह उत्साह नहीं देखा जा रहा है, जिसकी उम्मीद थी. देनी टीवीएस के निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि बाइक बाजार को देखते हुए लग रहा है कि इस धनतेरस पर लगभग आठ हजार बाइक का आंकड़ा छू जायेगा. लगभग 55-60 करोड़ रुपये का कारोबार होगा. इसमें एक चौथाई हिस्सा प्रीमियम बाइक का होगा. स्कूटी भी पीछे नहीं रहेगा. पाटलिपुत्र हीरो के प्रबंधक अजय प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को 300 से अधिक गाड़ियां बिकेगी. धनतेरस के पूर्व 100 बिक चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें