हैदराबाद : एक स्थानीय अदालत ने आज बीएमडब्ल्यू फिनांशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक स्टीफन श्लिफ को जमानत दे दी. श्लिफ को 2010 में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
बीएमडब्ल्यू ने कहा, ‘‘डॉ. स्टीफन श्लिफ को डेल्टा कार्स द्वारा दायर मुकदमे के सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.