नयी दिल्ली : सरकार ने दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली हावड़ा मार्गों पर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने के रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे यात्रा में क्रमश: साढ़े तीन और पांच घंटे कम लगेंगे और रातभर में गंतव्यों तक पहुंचा जा सकेगा.
दिल्ली मुम्बई मार्ग पर इस परियोजना पर लागत 6,806 करोड़ आयेगी जबकि दूसरे मार्ग पर 6,685 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. यह परियोजना 2022-23 तक पूरी होगी.
यह मंत्रालय के 100 दिनों के एजेंडे का हिस्सा है. सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिये गये लेकिन उन्हें बुधवार को सार्वजनिक किया गया. इसी बैठक में कश्मीर पर निर्णयों पर मंत्रियों के साथ चर्चा की गयी थी.
सरकार ने एक बयान में कहा कि इन मार्गों पर रफ्तार में वृद्धि से सेवा और सुरक्षा में सुधार आयेगाऔर क्षमता बढ़ेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.