नयी दिल्ली : आयकर के सभी दफ्तर शनिवार और रविवार को आयकर रिटर्न प्राप्त करने के लिए खुले रहेंगे. इन दिनों में भी कामकाज के सामान्य घंटों के दौरान कर रिटर्न स्वीकार किये जायेंगे. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस संबंध में एक निर्देश जारी किया है.
आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. विज्ञप्ति में कहा गया, आयकर रिटर्न प्राप्त करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है और अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.