मुंबई : बजट विमानन कंपनी गोएयर ने गुरुवार को अपने बेड़े में 50वां विमान शामिल किया. यह एयरबस का ए320 नियो विमान है. एयरलाइन ने कहा कि उसकी आगे चलकर हर महीने अपने बेड़े में एक विमान शामिल करने की योजना है. वाडिया समूह की ओर से संचालित एयरलाइन ने मई में 13.55 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा करायी. यह कुल 122.07 लाख यात्रियों का 11.1 फीसदी है.
इसे भी देखें : Rs 899 में करें हवाई सफर, GoAir का शानदार Offer
एयरलाइन ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छूने की ओर अग्रसर है. इसके साथ ही, एयरलाइन ने दो साल से भी कम समय में अपने बेड़े में विमानों की संख्या को दोगुना कर लिया है. नवंबर, 2017 में एयरलाइन के बेड़े में विमानों की संख्या 25 थी. गोएयर अभी 24 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 270 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.