फोटो ट्रैक दो बालिकाओं को परिजनों को सौंपा गयासंवाददाता, रांचीचाइल्ड लाइन, रांची की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ, दिल्ली बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन दिल्ली द्वारा झारखंड के नौ बच्चों को दिल्ली से छुड़ाया गया है. उनमें से बुढ़मू की रहनेवाली दो बालिकाएं नीता व सीता (दोनों परिवर्तित नाम) को गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. नीता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बुढ़मू निवासी महेश लोहरा और लक्ष्मी देवी ने दिल्ली ले जाकर मंडोली में रहनेवाले फारुख को बेच दिया था. नीता ने बताया कि उसके साथ बुढ़मू के ही चार अन्य बच्चों को भी ले जाया गया था. सभी को घरेलू काम में लगाया गया. किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. नीता के लापता होने पर उसके अभिभावकों ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से दस जुलाई को बुढ़मू थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की सूचना पर 14 जुलाई को फोन नम्बर के आधार पर छापा मारा गया. टीम ने दलाल फारुख व उसकी पत्नी मीना को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही नौ बच्चों को भी छुड़ाया. दिल्ली में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सातों बच्चों (पांच लड़की व दो लड़कों) को भी वापस लाया जायेगा. बुढ़मू थाना द्वारा 366 (ए) आइपीसी व 3/4 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. लक्ष्मी देवी की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है. मामले के उद्भेदन में बुढ़मू थाना प्रभारी चुनवा उरांव, चाइल्ड लाइन के रवींद्र नाथ श्रीवास्तव व अन्य की सक्रिय भागीदारी रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.