फोटो है़ चान्हो़ 1 2 3चान्हो़ चान्हो के पतरातू गांव में कौए की तरह दिखने वाला एक सफेद पक्षी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है़ यह सफेद पक्षी यहां के राजेश महतो नामक युवक को 15 दिन पूर्व घर के सामने ही पेड़ के नीचे मिला था़ राजेश कुमार के अनुसार, पूरी तरह सफेद होने के कारण उसे लगा कि यह कोई दूसरा पक्षी है, लेकिन उसकी आवाज सुन कर उसे यकीन हो गया कि यह कौआ ही है. बाद में उसने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी, तब से उसके यहां सफेद कौए को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है़ राजेश महतो ने बताया कि 15 दिन से वह सफेद कौए को सत्तु व टिड्डे खिला कर पाल रहा है़ पतरातू गांव में सफेद कौआ मिलने की जानकारी दिये जाने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि देख कर पुष्टि करनी होगी कि वह कौन से प्रजाति का पक्षी है़ कुछ सफेद प्रवासी पक्षी बिल्कुल कौए की तरह ही दिखते हैं और उसी की तरह आवाज भी निकालते हैं़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.