नयी दिल्ली : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी को ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन से जुड़े 20,000 करोड़ रुपये के कर विवाद मामले में मध्यस्थ नियुक्त किया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि उन्हें हमारी ओर से मध्यस्थता करने के लिए नियुक्त किया गया है. सरकार ने यह फैसला अप्रैल में वोडाफोन द्वारा विवाद सुलझाने के लिए भारत व नीदरलैंड के बीच हुए द्विपक्षीय निवेश संरक्षण व संवर्द्धन समझौते के तहत भेजे गये नोटिस के मद्देनजर लिया है.
* वोडाफोन व लूप का विवाद सुलझा : मुंबई में लूप टेलीकाम के ग्राहकों की इनकमिंग कॉल्स पर रोक लगाने के 24 घंटों के भीतर वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि दोनों कंपनियों के बीच इंटरकनेक्शन शुल्कों को लेकर विवाद निपट गया है और कंपनी अपने नेटवर्क पर लूप के ग्राहकों की इनकमिंग कॉल्स बहाल कररही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.