19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने कहा, अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ विनियामक एजेंसियों की बढ़ेगी भूमिका

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को इस बात का संकेत दिया है कि देश में अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ ही विनियामक एजेंसियों की भूमिका में भी विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि कई बार बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर किसी क्षेत्र में इकाइयों के लिए कठिनाई बढ़ जाती […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को इस बात का संकेत दिया है कि देश में अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ ही विनियामक एजेंसियों की भूमिका में भी विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि कई बार बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर किसी क्षेत्र में इकाइयों के लिए कठिनाई बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि वृद्धि की राह पर बढ़ रही किसी भी अर्थव्यवस्था के सामने इस तरह की चुनौतियां आती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर, निवेश की रफ्तार बढ़ेगी, CII ने जतायी उम्मीद

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जेटली ने कहा कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धा से कई बार कीमतों की स्थिति ऐसी हो जाती है, जिससे खुद अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्र कठिनाई महसूस करते हैं. इसका कारण यह है कि हर कोई उस क्षेत्र की सबसे अग्रणी इकाई की राह पर चल रहा होता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, यह चुनौती बन जाती है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा, नयी चुनौतियां उभरेंगी ही.

जेटली ने कहा कि मौजूदा वृद्धि दर बनी रही, तो भारतीय अर्थव्यवस्था का कई गुना विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आकार बढ़ेगा, उद्योग क्षेत्र का आकार बढ़ेगा, सेवा क्षेत्र का आकार बढ़ेगा. इस स्थिति में आत्म संयम बरतते हुए विनियामकों की भूमिका का भी विस्तार होगा. जेटली ने कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून के उद्देश्यों में उपभोक्ताओं के हित की रक्षा करना एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.

उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में अच्छी कंपनियां चाहती है. वह चाहती है कि इनकी संख्या समुचित स्तर की हो, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि बाजार आधारित अर्थव्यवस्था में बाजार में असामान्य परिस्थितियों को दूर करने के लिए ही विनियामक व्यवस्था की जाती है. इसीलिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें