नई दिल्ली : प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एसएंडपी डाउ जोन्स के संयुक्त उद्यम एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने देश.विदेश में और सूचकांक पेश करने की योजना बनाई है.
बीएसई ने संयुक्त उद्यम के लिए एसएंडपी डाउ जोन्स के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत एसएंडपी ब्रांड का इस्तेमाल सेंसेक्स एवं अन्य सूचकांकों जैसे बीएसई.200 व बीएसई.100 के लिए किया जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या संयुक्त उद्यम भारत और विदेश में और सूचकांक पेश करेगा, बीएसई के प्रबंध निदेशक व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने इसका सकारात्मक जवाब दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, न केवल नए सूचकांक, बल्कि मौजूदा सूचकांकों को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा.’’ हाल ही में इस संयुक्त उद्यम ने एसएंडपी बीएसई.500 शरीअत सूचकांक पेश किया जिसमें भारतीय सूचकांक की सबसे बड़ी 500 कंपनियां शामिल हैं.
चौहान ने कहा कि संयुक्त उद्यम इन सूचकांक की विभिन्न दक्षिण एशियाई बाजारों में कारोबार की संभावनायें देखेगा. फरवरी के बाद से एस एण्ड पी सभी बीएसई सूचकांकों को आगे बढ़ायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.