28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियों के लिए त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इन्वेस्ट इंडिया ने ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की खातिर बिजली कंपनियों से हाथ मिलाया. यह कार्यक्रम तीन महीने का है. उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली यह पहल औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा चलायी […]

नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इन्वेस्ट इंडिया ने ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की खातिर बिजली कंपनियों से हाथ मिलाया. यह कार्यक्रम तीन महीने का है. उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली यह पहल औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा चलायी जा रहा है. डीआईपीपी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन है. इन्वेस्ट इंडिया डीआईपीपी द्वारा वित्तपोषित एक राष्ट्रीय निवेश एजेंसी है.

इसे भी पढ़ें : मुद्रा व स्टार्टअप जैसी योजनाओं से आगे बढ़ रहा देश

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम स्टार्टअप कंपनियों को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में विचार-विमर्श और सहयोग का अवसर देता है. साथ ही, यह स्टार्टअप कंपनियों के विचारों को कंपनियों के सहयोग और मार्गदर्शन में धरातल पर उतारने का मौका भी देता है. इसमें कहा गया है कि कंपनियां स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी, यांत्रिकी और वाणिज्यिक परामर्श उपलब्ध करायेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें