नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति कोष को संभालने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार, पिछले साल सितंबर से इस साल मई के दौरान संगठित क्षेत्र में 44,74,859 नयी नौकरियां दी गयीं. हालांकि, संगठन ने सितंबर, 2017 से अप्रैल, 2018 के दौरान नये पंजीकृत सदस्यों की संख्या का पूर्वानुमान 41,26,138 से घटाकर 37,31,251 कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : युवाओं को रोजगार देने के तेजस्वी के चैलेंज को पीएम करें स्वीकार : युवा राजद
ईपीएफओ द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ महीने के दौरान मई में सर्वाधिक 7,43,608 नये सदस्य जुड़े. इनमें से सर्वाधिक 2,51,526 सदस्य 18-21 साल आयुवर्ग के हैं. इसी तरह, इसमें 22-25 साल वर्ग के 1,90,090 सदस्य जुड़े. संगठन ने कहा कि ये शुरुआती आंकड़े हैं, क्योंकि कर्मचारियों के आंकड़ों की गणना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है.
उसने कहा कि इन आंकड़ों में वैसे कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अस्थाई तौर पर नौकरी मिली है. उसने कहा कि पूरे साल के आंकड़े में ये बाहर रह सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.