19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत पैकेज की घोषणा के बाद थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 100 रुपये क्विंटल उछाल

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से संकटग्रस्त चीनी मिलों और गन्ना किसानों के लिए 8,500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा के बाद स्थानीय थोक चीनी बाजार में भाव 100 रुपये क्विंटल तक उछल गये. आपूर्ति कम रहने और स्टॉकिस्टों तथा थोक उपभोक्ताओं की लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा. बाजार सूत्रों […]

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से संकटग्रस्त चीनी मिलों और गन्ना किसानों के लिए 8,500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा के बाद स्थानीय थोक चीनी बाजार में भाव 100 रुपये क्विंटल तक उछल गये. आपूर्ति कम रहने और स्टॉकिस्टों तथा थोक उपभोक्ताओं की लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा. बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों की ओर से बाजार में कम आपूर्ति के बीच आइसक्रीम और शीतलपेय कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की भारी लिवाली से मुख्यत: चीनी कीमतों में तेजी आयी.

इसे भी पढ़ें : महंगाई : चीनी, दाल और तेल की कीमतों ने रसोई का बिगाड़ा जायका, एक माह में प्रति किलो सात रुपये बढ़ी चीनी की कीमत

सरकार ने चीनी मिलों की मदद और गन्ना किसानों का बकाया निपटाने के लिए 8,500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी. पैकेज में 29 रुपये प्रति किलो का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करना, 30 लाख टन का बफर स्टॉक तैयार करना तथा इथेनॉल उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए 4,500 करोड़ रुपये के कर्ज पर ब्याज सहायता देना शामिल है.

मूल्य खंड में चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,400 – 3,550 रुपये और 3,490 – 3,540 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. इसी प्रकार, चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 50-50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,100-3,280 रुपये और 3,090 – 3,270 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

मिलगेट खंड में चीनी धनोरा और शामली की कीमतें 8 0 – 80 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,230 रुपये और 3,120 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई, जिसके बाद चीनी दोराला, थानाभवन और बुढ़ाना की कीमतें 70 – 70 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,170 रुपये , 3,180 रुपये और 3,170 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

चीनी मोदीनगर, धामपुर और मलकपुर की कीमतें 60 – 60 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,130 रुपये , 3,100 रुपये और 3,130 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

इसके बाद चीनी मवाना, अस्मोली और सकोटी की कीमतें 50 – 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 3,140 रुपये , 3,190 रुपये और 3,100 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. गुरुवार के बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विंटल में) चीनी खुदरा मूल्य : 34 – 39 रुपये प्रति किलोग्राम.

चीनी तैयार : एम 30 – 3,400 – 3,550 रुपये , एस -30 3,390 – 3,540 रुपये.

चीनी मिल डिलीवरी : एम 30-3,100 – 3,280 रुपये, एस 30-3,090 – 3,270 रुपये.

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित) : मवाना 3,140 रुपये, किन्नौनी 3,280 रुपये, अस्मोली 3,190 रुपये, दोराला 3,170 रुपये, बुढ़ाना 3,170 रुपये, थानाभवन 3,180 रुपये, धनोरा 3,230 रुपये, सिम्भावली 3,240 रुपये, खतौली 3,230 रुपये, धामपुर 3,100 रुपये, सकोटी 3,100 रुपये, मोदीनगर 3,130 रुपये, शामली 3,120 रुपये, मलकपुर 3,130 रुपये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें