नयी दिल्ली : भारत के एक सबसे लोकप्रिय उत्पाद एपस ब्राउजर ने 29 मार्च 2018 से एक विशेष लाइव क्विज ‘गो मिलेनेयर’ को आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन शुरू करने की घोषणा की. लाखों युवाओं को लक्ष्य करते हुए यह लाइव क्विज भागीदारों के शैक्षणिक ज्ञान से इतर केंद्रित रहेगा. क्विज के विजेताओं को 10 लाख (10 लाख) रुपये का नकद पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा. यह नकद पुरस्कार पेटीएम के जरिये संबंधित क्विज विजेताओं को हस्तांतरित किया जायेगा.
एपस ग्रुप के सीईओ ताउ ली के मुताबिक, ‘हमने यह क्विज शो भारतीय बाजार को ही ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, जहां लाखों लोग एपस उत्पाद के समर्थन में हैं. यह क्विज समेकित तरीके से एपस ब्राउजर से जुड़ा हुआ है जो अपनी तीव्र गति और निजता सुरक्षा विशेषताओं के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. अब हम इसमें मनोरंजन, ज्ञान और आश्चर्य के तत्वों को शामिल करते हैं.
एपस ब्राउजर के सभी यूजर्स वास्तव में वे रियल टाइम ऑनलाइन क्विज शो खेलते हुए लखपति बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी के छात्रों को नकद पुरस्कार जीतने के लिए इस क्विज में हिस्सा लेने की अत्यंत सिफारिश की जाती है जो उनकी पढ़ाई का खर्चा उठा सकता है.’ एपस का ‘गो मिलेनेयर’ क्विज नयी दिल्ली के समयानुसार हर रोज रात 10 बजे लाइव होगा. प्रत्येक क्विज शो में 12 सवाल होंगे. ‘गो मिलेनेयर’ के भागीदारों को प्रत्येक सवाल के तीन उत्तर विकल्पों में से सही विकल्प चुनना है.
इन सवालों में मनोरंजन, राजनीति, इतिहास, संस्कृति, प्रकृति, खेल, टेक्नोलाजी और भारतीय राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों जैसे अलग अलग विषयों के सवाल शामिल हैं. जैकपाट की राशि शुरू में हर सप्ताह 10 से 20 लाख तक होगी. सप्ताहांत राउंड क्विज में पुरस्कार राशि दोगुनी हो जायेगी और इसके बाद लगातार बढ़ती रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.