28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के अन्य देशों के साथ ही भारत में शुरू होगी 5जी सर्विस : सुनील मित्तल

बार्सिलोना: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज कहा कि भारत में 5जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही होगी. इस मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही आगे बढ़ेगा. मित्तल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब दुनिया के अन्य देशों में 5जी की वाणिज्यिक शुरुआत […]

बार्सिलोना: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज कहा कि भारत में 5जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही होगी. इस मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही आगे बढ़ेगा. मित्तल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब दुनिया के अन्य देशों में 5जी की वाणिज्यिक शुरुआत होगी, तो भारत उनके साथ होगा. संभवत:यह 2020 में होगा.

मित्तल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन डेढ़ साल दूर है. हम आज मौजूदा कुछ स्पेक्ट्रम बैंड के साथ शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इस बैंड पर पारिस्थितिकी तंत्र पर फैसला शर्म अल शेख में 2019 में होगा.’ मित्तल ने कहा कि 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की खरीद इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार इसके लिए क्या मूल्य तय करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें