Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
दो दिन में शेयर निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गये, लगातार पांचवें दिन जारी रहा बाजार में गिरावट
नयी दिल्ली : बजट के एलटीसीजी टैक्स प्रस्तावों को लेकर निवेशकों की चिंता और वैश्विक स्तर पर बिकवाली से शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा. सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी भी 94 अंक की गिरावट के साथ […]
नयी दिल्ली : बजट के एलटीसीजी टैक्स प्रस्तावों को लेकर निवेशकों की चिंता और वैश्विक स्तर पर बिकवाली से शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा.
सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी भी 94 अंक की गिरावट के साथ 10,667 अंक पर पहुंच गयी. इससे पहले शुक्रवार को बाजार 840 अंक नीचे आया था. इन दो दिनों में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डूब गयी.
एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद दो सत्रो में सेंसेक्स 1,150 अंक टूट चुका है. शुक्रवार को सेंसेक्स 839.91 अंक या 2.34 प्रतिशत टूटा था. बिकवाली के दौर के बीच दो दिन में बंबई शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,04,253 करोड़ रुपये घटकर 1,47,95,747 करोड़ रुपये पर आ गया. बजट में सरकार ने शेयरों पर 10 प्रतिशत का पूंजीगत लाभ टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है. इससे निवेशक चिंतित हैं.
इसके अलावा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूकने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सतर्कता का रुख अपनाया है. उनका मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंता से आरबीआइ रेपो रेट बढ़ा सकता है. एशियाई बाजारों में भी गिरावट आयी.
सेंसेक्स 310 व निफ्टी 94 अंक टूटा
एक अप्रैल के बाद शेयर्स की कमाई पर एलटीसीजी टैक्स
वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि शेयरों की बिक्री पर दीर्घावधि का पूंजीगत लाभ कर (एलटीसीजी) एक अप्रैल, 2018 या उसके बाद लगेगा. यह टैक्स एक अप्रैल या उसके बाद बेचे जाने वाले शेयरों पर लगेगा, लेकिन पूंजीगत लाभ की गणना शेयर के खरीद मूल्य या 31 जनवरी को बाजार में अधिकतम मूल्य पर में से जो भी ऊंचा होगा, उसके आधार पर की जायेगी. जेटली ने बजट में शेयरों की बिक्री के मुनाफे पर एलटीसीजी टैक्स लगाने की घोषणा की है. कहा ने शेयर गिरावट यह वजह नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement