19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक समीक्षा के बाद 233 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 233 अंक की उछाल के साथ फिर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश की गयी है, जिससे बाजार में तेजी आयी. समीक्षा में कहा गया है कि 2018-19 में भारत की […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 233 अंक की उछाल के साथ फिर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश की गयी है, जिससे बाजार में तेजी आयी. समीक्षा में कहा गया है कि 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7-7.5 फीसदी रहेगी, जिससे भारत एक बार फिर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः Economic Survey पेश, मार्केट ने छूई नयी ऊंचाई : सेंसेक्स 36,280 के पार, निफ्टी भी 11,120 से आगे, SEBI का हाई अलर्ट

ब्रोकरों ने कहा कि फरवरी के डेरिवेटिव अनुबंधों की शुरुआत तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां धारणा मजबूत हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख से खुलने के बाद दिन में कारोबार के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 36,443.98 अंक तक गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह कुछ नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 232.81 अंक या 0.65 फीसदी के लाभ से 36,283.25 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले 24 जनवरी को सेंसेक्स ने 36,161.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.75 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,130.40 अंक के नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी ने 24 जनवरी को 11,086 अंक का रिकॉर्ड बनाया था.

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि बड़े सुधारों की वजह से जीडीपी की वृद्धि दर सुधरेगी. अगले वित्त वर्ष में यह और मजबूत होगी. बजट पूर्व समीक्षा कहती है कि भारत दुनिया की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्था है. पिछले तीन साल के दौरान भारत की औसत वृद्धि दर वैश्विक वृद्धि से करीब चार फीसदी अंक ऊंची है. वहीं, उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में यह तीन फीसदी अंक अधिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें