21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएनएक्स मीडिया मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मोहनन राजेश को विदेश यात्रा की दी अनुमति

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के साथ आईएनएक्स मीडिया सौदा मामले में जांच की जद में शामिल मोहनन राजेश को 27 जनवरी से पांच फरवरी तक विदेश जाने की अनुमति दे दी. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के साथ आईएनएक्स मीडिया सौदा मामले में जांच की जद में शामिल मोहनन राजेश को 27 जनवरी से पांच फरवरी तक विदेश जाने की अनुमति दे दी. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने मोहनन राजेश को अपने बेटे से मिलने के लिए स्कॉटलैंड जाने की अनुमति दे दी और उन्हें तीन दिन के भीतर अपनी यात्रा का विवरण देने के साथ ही पांच फरवरी तक वापस आने का लिखित आश्वासन देने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : कार्ति चिदंबरम के ‘हमें खुशी है, आप सुनवाई कर रहे हैं’ कहते ही सुप्रीम कोर्ट ने लगायी कड़ी फटकार

पीठ ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि यदि आश्वासन देने पर अमल नहीं किया गया, तो आवेदक को जो भी उचित होगा, वह परिणाम भुगतना होगा. पीठ ने साफ किया है कि यह एक अंतरिम आदेश है और मुख्य मामले में अंतिम सुनवाई के दौरान पेश होने वाली दलीलों को प्रभावित नहीं करेगा. यह लुक आउट सर्कुलर की वैधता के बारे में किसी प्रकार की सोच के रूप में नहीं लिया जायेगा.

शीर्ष अदालत ने कार्ति और अन्य के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने से संबंधित मामले को लेकर दायर याचिकाओं और क्या इस मामले को निस्तारण के लिये मद्रास हाईकोर्ट वापस भेजने के बारे में 31 जनवरी को सुनवाई करने का निश्चय किया. शीर्ष अदालत ने पिछले साल 20 नवंबर को कार्ति को एक से 10 दिसंबर तक अपनी बेटी के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में प्रवेश के सिलसिले में ब्रिटेन जाने की अनुमति दी थी.

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया को 2007 में जब कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम के वित्त मंत्री थे, विदेश से 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के प्रस्ताव को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी में कथित अनियमित्ताओं के सिलसिले में पिछले साल 125 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें