30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रिपोर्ट : एक साल में 125 फीसदी बढ़ी गौतम अडाणी की संपत्ति, 80 फीसदी की बढ़त के साथ अंबानी दूसरे नंबर पर

नयी दिल्ली : आर्थिक विषयों पर चर्चा के समय भले ही अमीरी-गरीबी की खाई पर गरमा-गरम बहस की जाती हो, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि भारत में कारोबारियों की संपत्ति में दनादन बढ़ोतरी हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में भारत के बड़े कारोबारियों में गौतम अडाणी की संपत्ति सबसे […]

नयी दिल्ली : आर्थिक विषयों पर चर्चा के समय भले ही अमीरी-गरीबी की खाई पर गरमा-गरम बहस की जाती हो, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि भारत में कारोबारियों की संपत्ति में दनादन बढ़ोतरी हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में भारत के बड़े कारोबारियों में गौतम अडाणी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है. अडाणी की संपत्ति (नेट वर्थ) में 125 फीसदी का इजाफा हुआ, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की परिसंपत्ति में 80 फीसदी इजाफा हुआ.

इसे भी पढ़ें : और अमीर हुए मुकेश अंबानी, फोर्ब्स पत्रिका की सूची में सबसे अमीर भारतीय बने, आचार्य बालकृष्ण 19वें स्थान पर

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर और अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले साल 124.6 फीसदी की गति से बढ़ी और जनवरी 2017 में 4.63 अरब डॉलर के मुकाबले दिसंबर 2017 के अंत में 10.4 अरब डॉलर (करीब 660 अरब रुपये) हो गयी. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस मामले में अडाणी के बाद डी-मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी हैं. उनकी संपत्ति करीब 80 फीसदी उछाल के साथ बढ़ी. मार्च ,2017 में उनकी संपत्ति 3.88 अरब डॉलर थी और अब 6.96 अरब डॉलर (करीब 441.30 अरब रुपये) हो चुकी है.

दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में 20वें स्थान पर अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 2017 में 77.53 फीसदी की गति से बढ़ी और 22.70 अरब डॉलर से बढ़कर 40.30 अरब डॉलर (करीब 2536 अरब रुपये) हो गयी. दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में इस समय वह 20वें स्थान पर हैं. वहीं, भारत के अन्य उद्योगपतियों और कारोबारियों में कुमार बिड़ला, अजीम प्रेमजी, उदय कोटक, विक्रम लाल और लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति क्रमश: 50.41 फीसदी, 46.72%, 44.87 फीसदी, 44.03 फीसदी और 36.11 फीसदी बढ़ी.

जेफ बेजॉस की संपत्ति में 52 फीसदी का इजाफा

संपत्ति बढ़ने के मामले में वैश्विक स्तर पर बात करें, तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस की संपत्ति पिछले साल 52 फीसदी की गति से बढ़ते हुए 65 अरब डॉलर से 99 अरब डॉलर हो गयी. बेजॉस सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्थापक हैं. बिलगेट्स और वॉरेन बफेट की संपत्ति क्रमश: 12 और 17 फीसदी की गति से बढ़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें