मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी गोपालकृष्णा ने सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है. वे सेंटर फोर एडवांस्ड फिनांशल रिसर्च एंड लर्निंग (सीएएफआरएएल) से निदेशक के रूप में जुड़े हैं.सीएएफआरएएल एक गैर सरकारी संगठन है. यह रिजर्व बैंक द्वारा पूर्ण वित्तपोषित स्वतंत्र इकाई है.
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि गोपालकृष्णा ने 20 अप्रैल से अपनी सेवा से वीआरएस ले लिया है. उन्होंने 21 अप्रैल 2014 से सीएएफआरएएल के निदेशक का कार्यभार संभालने के लिए वीआरएस लिया है. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के नौ कार्यकारी निदेशकों में गोपालकृष्णा सबसे वरिष्ठ थे और उनका नाम डिप्टी गवर्नर पद के लिए भी चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.