मुंबर्इः वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने सेंसेक्स 119.36 अंकों के उछाल के साथ 33,693 अंक पर खुला, जबकि 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी में कल के मुकाबले 37.90 अंक चढकर अभी तक के रेकार्ड उच्चतम स्तर 10,461.70 पर खुला. शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, डॉक्टर रेड्जि और एसबीआई के शेयरों में 2.44 प्रतिशत का उछाल आया है.
बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजार में मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. जापान का निक्केई 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 22539 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 3363 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 28631 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 2545 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है. प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 23516 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 2579 के स्तर पर और नैस्डैक 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 6714 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.
उधर, घरेलू शेयरों की मजबूती के कारण रुपया शुक्रवार को आठ पैसे की बढत के साथ 64.53 प्रति डॉलर पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली, विदेशी पूंजी की आवक और अन्य देशों की मुद्रा के मुकाबले डॉलर में आयी कमजोरी के कारण भी रुपया मजबूत हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.