घरेलू बाजारों ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है. निफ्टी 10100 के पार निकलने में कामयाब हुआ है. जबकि सेंसेक्स 32300 के ऊपर पहुंच चुका है. कल टीसीएस के अच्छे नतीजों औरक आइआइपी आंकड़ों को लेकर बाजार में उत्साह है. कल जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में आइआइपी आंकड़ा नौ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है.बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है.बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,480 के करीब पहुंच गया है.
स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबल ऑफशोर, आशियाना हाउसिंग, थिरुमलाई केमिकल, सुंदरम फास्टनर्स और धनसेरी पेट्रो 16.3-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आर्कोटेक, श्री अधिकारी ब्रदर्स, न्यूट्राप्लस इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग और एनडीटीवी 5.8-2.75 फीसदी तक टूटे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.