30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने फरवरी में 53 करोड डालर बेचे

मुंबईः रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2013-14 के 11 महीनों में पहली बार फरवरी में डालर की कोई खरीद नहीं कि, उल्टे 53 करोड डालर बेचे.रिजर्व बैंक के आंकडे के मुताबिक केंद्रीय बैंक जनवरी में 192.90 करोड डालर का निवल विक्रेता रहा. आरबीआई ने माह के दौरान 37.5 करोड डालर खरीदे थे जबकि 230.4 करोड […]

मुंबईः रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2013-14 के 11 महीनों में पहली बार फरवरी में डालर की कोई खरीद नहीं कि, उल्टे 53 करोड डालर बेचे.रिजर्व बैंक के आंकडे के मुताबिक केंद्रीय बैंक जनवरी में 192.90 करोड डालर का निवल विक्रेता रहा. आरबीआई ने माह के दौरान 37.5 करोड डालर खरीदे थे जबकि 230.4 करोड डालर की बिकवाली की लेकिन फरवरी में वह डालर खरीद से दूर रहा और ऐसा 2013-14 में पहली बार हुआ. वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च के आंकडे का इंतजार है. अक्तूबर से दिसंबर 2013 के बीच केंद्रीय बैंक ने बाजार से कुल 17.498 अरब डालर की खरीद की.

पिछले साल मई और अगस्त के बीच रुपया , डालर के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत गिर गया था. 28 अगस्त 2013 को यह अब तक के सर्वाधिक निम्न स्तर 68.85 रपये प्रति डालर तक गिर गया था.वित्त वर्ष 2014 में विदेशी मुद्रा भंडार 300 अरब डालर के आंकडे को पार कर गया और यह मात्र दिसंबर 2011 के बाद सबसे उंची रही. 28 मार्च 2014 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 5.038 अरब डालर बढकर 303.673 अरब डालर पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें