बीजिंग : चीन ने कुछ शर्तों के आधार पर माइक्रोसाफ्ट की नोकिया के उपकरण और सेवा कारोबार की खरीद को मंजूरी दे दी है. चीन के वाणिज्य मंत्रलय ने कहा कि नोकिया और माइक्रोसाफ्ट ने मार्च में अपना अंतिम प्रस्ताव पेश किया जिससे इस सौदे से बाजार प्रतिस्पर्धा के लिए संभावित खतरा कम हो सकता है.
एक बयान में मंत्री ने कहा कि उसने इस सौदे के अध्ययन के बाद इसे मंजूरी देने का फैसला किया है. मंत्रालय ने पेटेंट के दुरुपयोग और चीन के स्मार्टफोन बाजार पर इस सौदे के संभावित असर का भी अध्ययन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.