23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी करें, बस आज आधी रात तक ही है आयकर रिटर्न दाखिल करने का समय, फिर…?

नयी दिल्लीः आयकर रिटर्न दाखिल करने का समय शनिवार आधी रात तक ही है. आयकर विभाग ने कहा कि उसके क्षेत्रीय कार्यालय शनिवार की आधी रात तक खुले रहेंगे. इससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा पांच लाख रुपये से कम की सालाना आय वाले लोगों को 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न भरने में सुविधा […]

नयी दिल्लीः आयकर रिटर्न दाखिल करने का समय शनिवार आधी रात तक ही है. आयकर विभाग ने कहा कि उसके क्षेत्रीय कार्यालय शनिवार की आधी रात तक खुले रहेंगे. इससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा पांच लाख रुपये से कम की सालाना आय वाले लोगों को 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न भरने में सुविधा होगी. करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त से बढाकर 5 अगस्त किया गया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सरकार ने यूं ही नहीं बढ़ायी आयकर रिटर्न दाखिल करने आैर आधार को लिंक कराने की मियाद, जानिये…

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मैनुअल तरीके से रिटर्न की सुविधा के लिए आज यानी शनिवार 5 अगस्त को देशभर में सभी आयकर कार्यालयों को आधी रात तक आयकर रिटर्न लेने को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है. पांच लाख रुपये से कम की सालाना आय और 80 साल के अधिक के उम्र के लोगों को आयकर रिटर्न आॅनलाइन दाखिल करने की अनिवार्यता से छूट है. अन्य के लिए आयकर रिटर्न की ई फाइलिंग जरूरी है.

आयकर विभाग की आेर से कहा गया है कि 80 वर्ष से अधिक के लोगों और ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम है, जिन्होंने किसी तरह के रिफंड का दावा नहीं किया है, उनके पास आईटीआर-एक (सहज) और आईटीआर-चार (सुगम) फाॅर्म भर कर आयकर रिटर्न भरने का विकल्प है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें