29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पतंजलि का फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर क्रिमिनल्स ने की ठगी, BSL के रिटायर्ड कर्मी को बनाया निशाना

jharkhand cyber crime news: साइबर क्रिमिनल्स ने पंतजलि योगपीठ, हरिद्वार का फर्जी आकउंट बनाकर बोकारो के एक रिटायर्ड कर्मी को निशाना बनाया. साइबर क्रिमिनल्स ने BSL के रिटायर्ड कर्मी से 72 हजार रुपये से अधिक की ठगी की है.

Jharkhand Cyber Crime News: साइबर क्रिमिनल्स ने पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार का फर्जी खाता बनाकर एक रिटायर्ड BSL कर्मी से 72,600 रुपये की ठगी कर ली. भुक्तभोगी बोकारो स्थित सेक्टर-4F निवासी रघुवर नारायण वर्णवाल ने मंगलवार को सेक्टर-4 थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मोबाइल नंबर 9748861469 के धारक और राउरकेला निवासी सृष्टि घोष को आरोपी बनाया गया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रघुवर नारायण वर्णवाल पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में अपना इलाज कराना चाह रहे थे. इंटरनेट पर संस्था का पता खोजने के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला, जो संस्था के रिसेप्शन के नाम से बताया गया. उस नंबर पर बात करने के बाद श्री वर्णवाल ने पतंजलि योगपीठ में अपना रजिस्ट्रेशन कराया. साथ ही 10 दिनों के इलाज, भोजन और रहने के लिए होनेवाले खर्च के नाम पर अभियुक्त द्वारा दिये गये इंडियन बैंक के पतंजलि खाता में 72,600 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया.

पंतजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने पर ठगी का हुआ एहसास

रुपये भेजने के बाद श्री वर्णवाल के व्हाटसऐप पर भुगतान की रसीद भेजी गयी. साथ ही 11 से 21 मार्च, 2022 तक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में इलाज कराने से संबंधित स्वीकृति पत्र भी भेजा गया था. इस बीच गत 3 मार्च, 2022 को श्री वर्णवाल ने पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

Also Read: ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर धनबाद ISM के छात्रों ने डायरेक्टर ऑफिस को घंटों घेरा, जमकर हुई नारेबाजी

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पीड़ित ने बताया कि ठगी की जानकारी मिलते ही बैंक गया. यहां जाने पर पता चला कि जिस खाता में रुपये भेजे गये हैं वह खाता राउरकेला के सृष्टि घोष के नाम से संचालित है. इसके बाद श्री वर्णवाल ने साइबर सेल को मामले की जानकारी दी. साइबर सेल ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त खाता को फिलहाल फ्रिज करा दिया है. साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें