10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मौर्या टावर में रेस्टोरेंट और गेमिंग हॉल का निर्माण, मूवी थियेटर के साथ जानें आपके लिए और क्या होगा खास

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित मौर्या टावर में रेस्टोरेंट और बच्चों के गेमिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है. इसके अलावा मूवी थियेटर के साथ और भी कई चीजों का निर्माण होने जा रहा है. इससे आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित मौर्या टावर में दो और मंजिलों का निर्माण होगा. पहले से यह पांच मंजिली इमारत अब सात मंजिल की हो जायेगी. एनआइटी के विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसमें बच्चों का गेमिंग हाॅल, काॅन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर बनाये जायेंगे. इसके साथ ही मौर्या कॉम्प्लेक्स में ही स्थित हुडको बिल्डिंग के ऊपर एक और तल्ला बनाकर वहां जिम बनाया जायेगा. मौर्या कांप्लेक्स की सड़कों काे भी बिटुमिनस सड़क के रूप में पुनर्निर्माण कराया जायेगा और इन सब पर 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

नए भवन का होगा निर्माण

निगम बोर्ड की स्वीकृति के बाद इन प्रोजेक्टों का काम शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 29 कुल प्रस्ताव पारित किये गये. एक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली. इस बैठक में मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य शामिल थे. हार्डिंग रोड स्थित नूतन राजधानी अंचल के भवन को तोड़कर उसकी जगह नया भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. यह भवन अभी जी 4 बनेगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के साथ चार ऊपरी तल्ले होंगे. इसे इतना मजबूत बनाया जायेगा कि जरूरत पड़ने पर इसे एक मंजिल तक और बढ़ाया जा सके.

Also Read: बिहार: रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पहले भी मिल चुकी है पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी
तीन वाहनों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 180 सीएनजी टीपरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. इनमें 150 क्लोज टीपर, जबकि 30 ओपेन टीपर होंगे. अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलों की टीम के साथ-साथ मुख्यालय में भी तीन टीमें नियमित रूप से तैनात रहेंगी. इनके लिए तीन वाहनों को खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.

Also Read: बिहार की सड़कों पर जानलेवा बनी स्टंटबाजी, यमराज को बुलावा दे रहे युवा, जानें क्यों बढ़ रही ऐसी वारदात

पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रोड नंबर -दो से तीन तक की सड़क को स्व मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम पर और एमआइजी 16, 17 और 18 के बीच के पार्क का नाम स्व भावेश कुमार डेढ़गवे पार्क करने का निर्णय लिया गया. राशि की कमी के कारण मौर्यालोक कांप्लेक्स में थ्रीडी वाल स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है.

इन फैसलों पर भी मुहर

मोना सिनेमा के पीछे के प्लॉट पर मोटर साइकिल पार्किंग बनेगी.

मल्टीमॉडल हब के पास की कार पार्किंग की जमीन पर वेंडिंग जोन.

छह सुपर शॉकर मशीन की खरीद. जन्म-मृत्युशाखा मौर्या टावर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया.

छह शववाहन खरीदे जायेंगे और हर अंचल को एक-एक दिये जायेंगे.

गुलबी और दीघा श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार की योजना को मंजूरी.

वार्ड 53 व 58 में पाइप लाइन विस्तार और शौचालय के निर्माण को मंजूरी.

एडवांस प्रापर्टी टैक्स के भुगतान को मंजूरी दी गयी है.

लाइट मरम्मति के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाया जायेगा.

एसके पुरी में सामुदायिक भवन बनेगा.

गौरी शंकर मंदिर स्थित पार्क में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

इंड्रस्ट्रियल फाइनेंसियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑफिस की जगह को नगर निगम स्वयं अपने इस्तेमाल के लिए लेगा.

सड़क को गंदा करने पर लगेगा जुर्माना

जानकारी के अनुसार जो लोग सड़क को गंदा करने वालों के बारे में नगर निगम को जानकारी देंगे उसे पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने दी है. पटना नगर निगम द्वारा सशक्त स्थाई समिति की पांचवीं साधारण बैठक का आयोजन हुआ. इसमें 22 एजेंडों और अतिरिक्त 8 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. निगम की ओर से ‘मेरी सड़क मेरी जवाबदेही’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस खास अभियान के तहत सड़क को गंदा करने वाले को सड़क शत्रु का टैग किया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इनसे 500 रुपए जुर्माना वसूल किए जाएंगे. इस जुर्माने को ऑनलाइन भरना पड़ेगा. फिलहाल, इसके लिए QR कोड को जारी कर दिया गया है. बता दें कि सड़क को गंगा करने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और इनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इस कार्यक्रम को एक से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: ओडिशा SSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने आठ को दबोचा, जानें कैसे हुआ था पर्चा आउट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel