38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिल्वर स्क्रीन पर निरहुआ और अक्षरा रिटर्न्स, नई फिल्म ‘जान लेबू का’ से फैंस के मनोरंजन को रेडी ‘जबर जोड़ी’

भोजपुरी फिल्म ‘जान लेबू का’ में निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Urf Nirhaua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नजर आने वाले हैं. फिल्म का मुहूर्त मुंबई के एबी स्टूडियो में किया गया. प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 20 जनवरी से शुरू होगी.

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार का खिताब हासिल कर चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. दोनों सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म जान लेबू का में निरहुआ और अक्षरा सिंह नजर आने वाले हैं. फिल्म का मुहूर्त मुंबई के एबी स्टूडियो में किया गया. प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 20 जनवरी से शुरू होगी.

Also Read: खेसारी लाल और काजल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ रिलीज, सरप्राइज रोल में मधु शर्मा
फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज

भोजपुरी फिल्म जान लेबू का की शूटिंग उत्तर प्रदेश के राय बरेली में होने जा रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर श्रेय श्रीवास्तव हैं. जबकि, डायरेक्टर दिनकर कपूर उर्फ केडी हैं. नए साल में भोजपुरी दर्शकों को सरप्राइज देने के मकसद से फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. प्रोड्यूसर की मानें तो फिल्म की स्टारकास्ट, म्यूजिक और स्क्रिप्ट काफी अलग होगी. इस फिल्म के गाने यूथ्स को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं.

Also Read: निरहुआ के ‘भीतर के तीतर’ को आपने नहीं देखा? आम्रपाली दुबे के साथ बिंदास तसवीर पर यूजर्स ने कहा ‘जय हो’
सोशल और फैमिली बेस्ड मूवी

फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में खास पता नहीं चला है. इतना बताया गया है फिल्म की स्टोरी सोशल और फैमिली बेस्ड होगी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अक्षरा सिंह सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. इस फिल्म में दोनों के अलावा जफर खान, महिमा गुप्ता, शंकर मिश्रा, मनोज टाइगर भी खास रोल में नजर आएंगे. कुल मिलाकर फिल्म कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज होगी.

Postes : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें