31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News : जाम में फंसे अपर जिला जज पुलिस को मिलाते रहे फोन, नहीं मिला कोई रिस्पांस, जानें, पूरा मामला…

विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो जाम के कारण जजों की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की गई है. पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजने की बात कही जा रही है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार शाम अदालत (कोर्ट) से घर जाने को निकले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) तबरेज अहमद की सरकारी गाड़ी जाम में फंस गई.गाड़ी में सवार एडीजे के सुरक्षा कर्मियों ने जाम से निकलने की काफी कोशिश की, मगर, कचहरी रोड पर उलटी- सीधी (बेतरतीब) खड़ी होने वाली कारों के कारण उनकी कार नहीं निकल पाई.एडीजे कार में कोतवाली पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को फोन मिलाते रहे.मगर, किसी का फोन न उठने की बात सामने आई.काफी मुश्किल के बाद उनकी कार 35 मिनट बाद जाम से निकली.इसके बाद घर पहुंच सके.

जाम से न्यायाधीशों की सुरक्षा को खतरा
Undefined
Bareilly news : जाम में फंसे अपर जिला जज पुलिस को मिलाते रहे फोन, नहीं मिला कोई रिस्पांस, जानें, पूरा मामला... 2

हर दिन लगने वाले जाम से एडीजे काफी खफा दिख रहे थे. इससे पहले भी जिला न्यायालय परिसर से निकलने वाले न्यायाधीश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा चुकीं है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो इस मामले में गुरुवार को पुलिस अफसरों को पत्र भेजा जा सकता है. कचहरी रोड पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है.इसमें अक्सर गाडियां फंस जाती हैं.आज भी करीब 35 मिनट तक एडीजे की कार जाम में फंसी रही. जाम से जज, और कैदियों की सुरक्षा को खतरा बरेली न्यायालय में प्रतिदिन सैकड़ों कैदी जिला जेल से सुनवाई के लिए आते हैं. इसके साथ ही कोर्ट में जज का सुबह आना, और शाम को जाना होता है. मगर, कचहरी रोड पर लगने वाले जाम से जज,और कैदियों की सुरक्षा को खतरा है.इसको लेकर पहले भी शिकायत की गई थीं.

Also Read: Politics : घोसी उपचुनाव में कांग्रेस- सपा का एकजुट प्रदर्शन, लेकिन उत्तराखंड उपचुनाव में पेंच फंसा न्यायालय को जाने वाला रोड पर अतिक्रमण

उस समय जाम से निजात दिलाने को व्यवस्था की गई. मगर, इसके बाद फिर वही जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. यह होनी चाहिए व्यवस्था कचहरी के वकीलों का कहना है कि कोर्ट के समय ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए.यह वाहनों को उल्टा सीधा न खड़ा होने दें. इसके साथ ही रोड से वाहनों को गुजरवाने में जिम्मेदारी संभाले.इसके बाद ही जाम से निजात मिल सकेगी. 20 फीट से अधिक रोड, लेकिन लोगों का कब्जा बरेली न्यायालय को जाने वाला रोड 20 फीट से अधिक चौड़ा है, लेकिन वकीलों के चैंबर के बाहर वाहन खड़े रहते हैं.इसके साथ ही दुकानदारों ने भी कब्जा कर लिया है.इसलिए जाम की स्थिति बनी रहती है.

Also Read: लोकसभा चुनाव : बसपा प्रमुख मायावती ‘ एनडीए ‘ और ‘ इंडिया ‘ गठबंधन से रखेंगी दूरी, पार्टी बैठक में स्पष्ट संकेत

कचहरी आने वालों को काफी परेशान होना पड़ता है. शहर में हर तरफ जाम शहर की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अफसरों की काफी प्लानिंग बनती हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रही है.अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, डेलापीर चौराहा, सैटेलाइट, नॉवेल्टी, किलो क्रॉसिंग, और रोडवेज पर सुबह से रात तक जाम लगा रहता है.

रिपोर्ट : मोहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें