19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS NTorq 125 का मार्वल एवेंजर्स एडिशन लॉन्च, जानें कीम और खूबियां

TVS NTorq 125 Marvel Edition Price : टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्वल एवेंजर्स से प्रेरित स्कूटर एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉड संस्करण बाजार में पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 77,865 रुपये है. कंपनी विशेष सुपरस्क्वॉड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से जुड़ी है.

TVS NTorq 125 Marvel Edition Price : टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्वल एवेंजर्स से प्रेरित स्कूटर एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉड संस्करण बाजार में पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 77,865 रुपये है. टीवीएस मोटर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी विशेष सुपरस्क्वॉड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से जुड़ी है.

कंपनी ने कहा है कि उत्पाद के डिजाइन के जरिये हम प्रत्येक मार्वल सुपर हीरो से जुड़ा विशेष संस्करण पेश करेंगे. इसमें रेस इडिशन की ही तरह पूरी तरह से एलईडी हेडलैम्प, सामने के पहिये पर डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ-एनेबल डिस्प्ले होगा. यह स्कूटर 124cc, तीन-वॉल्व इंजन के साथ आएगा, जो 9.1bhp का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Undefined
Tvs ntorq 125 का मार्वल एवेंजर्स एडिशन लॉन्च, जानें कीम और खूबियां 2

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) – कम्युटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉरपोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हल्दर ने कहा, हम सभी के पसंदीदा सुपर हीरो होते हैं, जिनसे हम जुड़ाव महसूस करते हैं. टीवीएस एनओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण इसी तरह का अनुभव उपलब्ध कराएगा.

Also Read: TVS Apache RTR 200 4V का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत और खूबियां जानने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें