13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TrueCaller बताएगा कोई आपको क्यों कर रहा कॉल, जल्द आ रहा नया फीचर

Truecaller New Feature, Caller id app: ट्रूकॉलर कॉलिंग इनफॉरमेशन ऐप है. यह आपको कॉल करने वाले की डीटेल बताता है. ट्रूकॉलर अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके जरिये आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कोई आपको क्यों कॉल कर रहा है. इसका मतलब यह कि कॉल आने पर इसे उठाये बिना भी आपको पता चल जाएगा कि कॉल करने की वजह क्या है.

Truecaller New Feature, Caller id app: ट्रूकॉलर कॉलिंग इनफॉरमेशन ऐप है. यह आपको कॉल करने वाले की डीटेल बताता है. ट्रूकॉलर अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके जरिये आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कोई आपको क्यों कॉल कर रहा है. इसका मतलब यह कि कॉल आने पर इसे उठाये बिना भी आपको पता चल जाएगा कि कॉल करने की वजह क्या है.

स्टॉकहोम की इस कंपनी के फाउंडर एलन ममेदी Alan Mamedi ने ईटी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि यह प्रोडक्ट बन चुका है और कंपनी अगले साल बड़े पैमाने पर इसे लॉन्च करेगी. इस सॉल्यूशन को खास तौर पर बैंक, कैब एग्रीगेटर्स, डिलीवरी फर्म्स जैसी कस्टमर फेसिंग कंपनियों के लिए लाया जा रहा है और इनके लिए यह काफी उपयोगी भी साबित होगा, क्योंकि कई बार यूजर अनजान नंबर देखकर कॉल रिसीव नहीं करता है.

ट्रूकॉलर के फाउंडर ममेदी ने कहा कि कंपनी अपने प्रायोरिटी कस्टमर्स के साथ यह आइडिया साझा कर चुकी है. हमारा एक प्रायोरिटी प्रोग्राम है जिसके तहत हम हर कंपनी और उनके फोन नंबर्स को वेरिफाई करते हैं. इनमें उबर, ओला और फ्लिपकार्ट आदि कंपनियां भी शामिल हैं. इसलिए जब कोई आपको कॉल करेगा तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि वह ट्रूकॉलर से वेरिफाइड है या नहीं. बताते चलें कि ट्रूकॉलर ऐसा सॉल्यूशन ऐसे समय पर ला रही है जब गूगल भी इसी की तरह की सर्विस शुरू करने की योजना बनाए हुए है.

Also Read: Google फोन ऐप पर जल्द आ रहा Verified Calls Feature, कॉल आने पर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें