10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS NTorq स्कूटर घर लाएं No Cost EMI पर, जानें ऑफर डीटेल्स

TVS मोटर ने अपने NTorq स्कूटर पर स्पेशल ऑफर पेश किया है. TVS NTorq स्कूटर को आप No Cost EMI पर घर ला सकते हैं. TVS NTorq स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है और यह 4 वेरिएंट और 11 कलर्स में उपलब्ध है. आइए जानें है TVS NTorq स्कूटर के ऑफर के बारे में-

TVS मोटर ने अपने NTorq स्कूटर पर स्पेशल ऑफर पेश किया है. TVS NTorq स्कूटर को आप No Cost EMI पर घर ला सकते हैं. TVS NTorq स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है और यह 4 वेरिएंट और 11 कलर्स में उपलब्ध है. आइए जानें है TVS NTorq स्कूटर के ऑफर के बारे में-

TVS NTorq 125 offer

TVS मोटर कंपनी की ओर से इस स्कूटर पर नो ईएमआई कॉस्ट का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर केवल 3 महीने और 6 महीने के EMI ऑप्शन पर वैलिड है. शर्त यह है कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा. साथ ही बताते चलें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए, केवल 15 जून तक ही वैध है.

Undefined
Tvs ntorq स्कूटर घर लाएं no cost emi पर, जानें ऑफर डीटेल्स 2

TVS NTorq 125 features and specs

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके बावजूद यह स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में शुमार है. कंपनी ने इसमें शानदार लुक, हाई परफॉरमेंस इंजन, मॉडर्न फीचर्स के साथ ब्लूटूथ एनेबल फुली डिजिटल कंसोल दिया है, जिससे यह स्कूटर बाकी स्कूटर्स से खास हो जाता है. बता दें कि भारत में 1 अप्रैल से होंडा, बजाज, यामाहा और हीरो जैसी दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने मॉडल्स महंगे कर दिये हैं.

Also Read: TVS NTorq 125 का मार्वल एवेंजर्स एडिशन लॉन्च, जानें कीम और खूबियां

TVS Ntorq engine & power

टीवीएस एनटॉर्क के दमदार इंजन की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 124.8cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 9.38PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. TVS के इस 125cc स्कूटर का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद अप्रीलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125), हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125), होंडा ग्रेजिया (Honda Grazia) और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Suzuki Burgman Street 125) से है.

Also Read: TVS Ntorq 125 का रेस एडिशन नये अंदाज में आया, जानें फीचर्स और कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें