10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi लायी सस्ता स्मार्ट टीवी Mi TV Horizon Edition; जानें कब, कहां और कितने में मिलेगा

Affordable Smart TV, sasta led tv: Xiaomi ने भारत में Mi TV Horizon Edition लॉन्च किया है. कंपनी की यह नयी डिवाइस भारत में पहले से मौजूद मी टीवी का प्रीमियम एडिशन है. नया स्मार्ट टीवी शाओमी का फ्लैगशिप टीवी लाइनअप है और इसे दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. Horizon Edition TV रेंज से पहले कंपनी ने इसी नाम के तहत दो लैपटॉप भी लॉन्च किये थे.

Affordable Smart TV, sasta led tv: Xiaomi ने भारत में Mi TV Horizon Edition लॉन्च किया है. कंपनी की यह नयी डिवाइस भारत में पहले से मौजूद मी टीवी का प्रीमियम एडिशन है. नया स्मार्ट टीवी शाओमी का फ्लैगशिप टीवी लाइनअप है और इसे दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. Horizon Edition TV रेंज से पहले कंपनी ने इसी नाम के तहत दो लैपटॉप भी लॉन्च किये थे.

Mi TV 4A Horizon Edition को दो वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच मे लॉन्च किया गया है. 13499 रुपये कीमत 32 इंच वेरिएंट के लिए है और यह Flipkart, MI.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी ऑनलाइन बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी.

वहीं, 43 इंच वेरएंट की कीमत 22999 रुपये है और यह Amazon, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी ऑनलाइन बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी. Mi TV 4A Horizon Edition में 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं. Mi के इन नये टीवी में बेजल लेस डिजाइन और 95 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. स्पेशल फीचर्स में Mi Quick Wake फीचर शामिल है, जिससे टीवी केवल 5 सेकंड के अंदर ऑन हो जाता है.

Also Read: Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

Mi TV 4A Horizon Edition फीचर्स

नये Mi टीवी के 32 इंच वेरिएंट में 1,368×768 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ HD रेडी डिस्प्ले, 20W स्टीरियर स्पीकर्स, Patchwall के साथ Android TV 9.0, quad core प्रोसेसर और Mali 450-GPU, 1GB RAM, 8GB का एक्स्ट्रा स्टोरेज, कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 4.2, तीन HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, 1 Ethernet पोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n जैसे खास फीचर्स हैं. Mi TV 4A Horizon Edition के 43 इंच वेरिएंट में 1,920×1,080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ HD डिस्प्ले दिया गया है. साइज और पिक्सल्स के अलावा बाकी ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस दोनों वेरिएंट में एक जैसे ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें