10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung का स्टूडेंट्स को तोहफा, सस्ते में स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदने का मौका

Samsung Student Advantage Program 2022 के तहत आप सैमसंग के प्रोडक्ट्स को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. चलिए इस ऑफर में मिलने वाले डील्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Samsung Student Advantage Program: सैमसंग ने स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट एडवांटेज प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स अपने नये स्मार्टफोन, टेबलेट्स, लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर का फायदा स्टूडेंट्स Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से उठा सकते हैं.आज हम आपको Samsung के इन्ही प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं जिनपर कंपनी आपको डिस्काउंट देने वाली है.

Samsung Smartphones

Samsung Student Advantage Program के तहत आप अपने अगले सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो Samsung के फ्लैगशिप सीरीज और Galaxy A सीरीज के डिवाइसेज को 5 प्रतिशत की डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत ऑफर के तहत कंपनी अपने Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+, Galaxy S22, Galaxy S20 FE और Galaxy S21 FE, Galaxy A73 5G, Galaxy A53 5G, Galaxy A33 5G, Galaxy A23 और Galaxy A13 पर ढेरों पैसों की बचत कर सकते हैं. आपको बता दें इस ऑफर का फायदा उठाते हुए स्टूडेंट्स Galaxy S22 के साथ Samsung watch 4 को महज 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं और वहीं Galaxy S22+ के साथ Samsung Galaxy बड्स को 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी आपको 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी प्रोवाइड कर रही है. Samaung से फाइनेंस कराने पर जीरो डाउन पेमेंट के साथ 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. Samsung अपने A सीरीज स्मार्टफोन पर स्टूडेंट्स को एडिशनल 3,000 रुपये का कैशबैक भी मुहैया करा रही है.

Samsung Tablets

अगर आप अपने लिए एक नया टैब लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिलकुल सही समय साबित हो सकता है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने Galaxy Tab S8 और Galaxy Tab A8 पर 5 प्रतिशत की छूट दे रही है. आपको बता दें अगर आप Samsung के Gaming Monitor G5 Series, G7 Series, G9 Series, कर्व्ड Full HD मॉनिटर CF39 Series की खरीद पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Laptops

Samsung अपने 2022 में लॉन्च किये गए सभी नये लैपटॉप सीरीज पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. इस लैपटॉप्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें Galaxy Book go, Galaxy Book 2, Galaxy Book 2 360, Galaxy Book 2 Pro और Galaxy Book Pro 360 शामिल है.

Samsung Smart Wearables

आप Samsung के Student Advantage Program का फायदा उठाते हुए अपने लिए इनके स्मार्ट वियरेबल्स भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर के दौरान आप Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Buds Pro TWS की खरीद पर 10 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें