13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung TV के साथ 77,999 रुपये का Galaxy S20+ स्मार्टफोन फ्री

Samsung offer, samsung qled tv, Galaxy S20 plus, samsung mobile, samsung smart TVs: साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने एक शानदार ऑफर पेश किया है. सैमसंग का QLED TV खरीदने वालों को 77,999 रुपये कीमत का Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा 15 प्रतिशत तक एडिशनल कैशबैक भी प्रीमियम टीवी खरीदने वालों को मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी नये QLED 8K टीवी खरीदने पर 10 साल तक के लिए नो स्क्रीन बर्न-इन की वारंटी भी खरीददारों को दे रही है.

Samsung Offer, Galaxy S20 plus, samsung mobile, samsung smart TVs: साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने एक शानदार ऑफर पेश किया है. सैमसंग का QLED TV खरीदने वालों को 77,999 रुपये कीमत का Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन फ्री दिया जा रहा है.

इसके अलावा 15 प्रतिशत तक एडिशनल कैशबैक भी प्रीमियम टीवी खरीदने वालों को मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी नये QLED 8K टीवी खरीदने पर 10 साल तक के लिए नो स्क्रीन बर्न-इन की वारंटी भी खरीददारों को दे रही है.

प्रीमियम टीवी खरीदने का मन बना रहे कस्टमर्स के लिए यह बढ़िया मौका है. सैमसंग की ओर से ट्वीट कर इस ऑफर के डीटेल्स शेयर किये गए हैं. बता दें कि सैमसंग की QLED TV सीरीज में कई प्रीमियम टीवी शामिल हैं और इनकी कीमत लाखों में जाती है. कंपनी ने हाल ही में स्टैंडर्ड और लाइफस्टाइल टेलीविजन की बड़ी रेंज भारत में लॉन्च की है. इन्हें कई अलग-अलग स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन आधी कीमत में घर ले जायें, जानें क्या है OFFER

बताते चलें कि सैमसंग ने पिछले दिनों एक इवेंट में 2020 फ्लैगशिप QLED 8K TV लॉन्च किया है. इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है और टीवी का शानदार डिस्प्ले 99 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. टीवी में AI अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी का अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही, कंपनी के QLED टीवी अडॉप्टिक पिक्चर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

इसके साथ ही, सैमसंग क्यूलेड टीवी की खरीद पर जी5 का सब्सक्रिप्शन (Zee5 subscription) और आकर्षक ईएमआई ऑफर (attractive EMI offers) भी पेश किये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें