12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 6, X50 Pro सहित कई डिवाइसेज पर मिलेगी बड़ी छूट, आ रहा Realme Youth Days Sale

Realme Youth Days Sale के दौरान Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X और Realme X50 Pro को छूट या ऑफर्स के साथ पेश किया जाएगा. इतना ही नहीं, सेल में Realme के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air Neo भी पेश किये जाएंगे.

Realme Youth Days, Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X, Realme X50 Pro Realme Smartphone, Best Deals, Offers: अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नये सेल का आयोजन करने जा रही है, जिसका नाम Realme Youth Days सेल होगा.

रियलमी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी. 5 दिन की इस सेल में रियलमी के स्‍मार्टफोन्‍स, ईयरफोन्‍स और वियरेबल्‍स पर 60% तक की छूट मिलेगी. इस दौरान कंपनी रोजाना दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्‍स भी ऑफर करेगी.

Realme के ये स्मार्टफोन्स मिलेंगे सस्ते में

कंपनी की ओर से इस सेल के लिए बनायी गई माइक्रोसाइट लाइव हो गई है और सोमवार से यह सेल शुरू हो जाएगी. साइट पर कई ऑफर्स का प्रिव्यू दिख रहा है. यहां जो डीटेल्स सामने आये हैं, उनमें कहा गया है कि सेल में Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X और Realme X50 Pro को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Rs 2,899 में मिल रहा Realme 5 Pro, ऑनलाइन सेल में पहले आओ पहले पाओ ऑफर, लकी नहीं हुए तो भी मिलेगा फोन

Watch और Band पर भी डिस्काउंट

Realme 6 और Realme X2 Pro जैसे फोन्स पर छूट के अलावा Realme Band को भी सेल में 1,169 रुपये में खरीदा जा सकेगा, इसका ओरिजनल प्राइस 1,499 रुपये है. हालांकि, डिवाइसेज को कितना डिस्काउंट मिलेगा, यह अभी शेयर नहीं किया गया है. Realme Watch और Realme Band को भी डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा.

ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट

Realme Youth Days Sale के दौरान ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा. ऑडियो कैटिगरी के डिवाइसेज की बात करें तो Realme Buds Air Neo, Realme Buds Q, Realme Buds Wireless और Realme Buds Air को भी प्राइस कट मिलेंगे.

पावर बैंक, बैकपैक बैग्स पर भी छूट

रियलमी ने यूथ डेज सेल के पेज पर 30W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले पावर बैंक, Realme Tote बैग और रियलमी बैकपैक को भी लिस्‍ट किया है. सेल के दौरान ये प्रोडक्‍ट भी डिस्‍काउंट पर उपलब्‍ध होंगे. इन सभी प्रोडक्‍ट की डिस्‍काउंट के बाद की कीमत को जल्‍द लाइव किये जाने की उम्‍मीद है.

Also Read: Realme 5 Pro स्मार्टफोन नये कलर, अपडेट के साथ आया, सेल में मिलेगा सस्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें