33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

How To Access Netflix Free: नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज, ऐसे करें Log In

How To Access Netflix Free : Netflix फ्री है. जी हां, Netflix ने हफ्ते भर पहले यह ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत यहां Netflix का फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा. ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट (Netflix Stream Fest) का ऐलान किया है. इस दौरान यह देश में सभी को मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा.

How To Access Netflix Free : Netflix फ्री है. जी हां, Netflix ने हफ्ते भर पहले यह ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत यहां Netflix का फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा. ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट (Netflix Stream Fest) का ऐलान किया है. इस दौरान यह देश में सभी को मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा. नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यूजर्स को लाभ का आनंद लेने के लिए किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

नेटफ्लिक्स की फ्री सर्विस

Netflix ने भारतीय यूजर्स को तोहफा देते हुए 48 घंटे के लिए Netflix सर्विस फ्री में देने का ऐलान किया है. इस फ्री सर्विस को StreamFest ऑफर के तहत 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से शुरू किया जाएगा, जो कि 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी. ऐसे में आप मुफ्त में Netflix मूवीज और शो देख पाएंगे. इस ऑफर के तहत यूजर स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में वीडियो देख सकेंगे.

बिलकुल मुफ्त

Netflix के बेसिक प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर के अतिरिक्त लिमिटेड नंबर में यूजर फ्री Netflix सर्विस का आनंद उठा सकेंगे. Netflix के फ्री वीकेंड का ऐलान अक्टूबर में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Greg Peter ने किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूजर को मुफ्त Netflix देखने के लिए पेमेंट कार्ड नहीं अटैच करना होगा. हालांकि इसके लिए यूजर को अपनी ईमेल आईडी या नंबर के जरिये केपल साइन-अप करना होगा.

Also Read: Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, Free में देखें अपने पसंदीदा शो, जानें क्या है Offer

करना होगा बस यह काम

यूजर्स ऑफर के तहत फ्री नेटफ्लिक्स देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विजिट कर सकते हैं. एंड्रॉयड ऐप (Android App) भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है, तो साइन अप किया जा सकता है. कंपनी ने यह भी कहा है कि Netflix अकाउंट से स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे. इसे स्मार्टफोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा. अभी से ही Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर लगा सकते हैं, जिससे जैसे ही ये लाइव हो, आप फ्री में Netflix पर मूवी देखने का मजा उठा सकें.

Netflix ऐसे देखें फ्री में

  • Netflix.com/StreamFest पर विजिट करें.

  • आप इसका एंड्रॉयड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अब आपको साइन-अप करने की जरूरत होगी.

  • इसके अलावा आप Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.

  • Netflix को फ्री में स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस और गेमिंग कंसोल पर आप देख पाएंगे.

भारत में Netflix ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बटोरने के लिए 199 रुपये का मोबाइल ओनली प्लान भी लेकर आया था. यह प्लान पॉपुलर भी हुआ है, लेकिन इसकी अपनी कुछ सीमाएं हैं. भारत में Netflix का मुकाबला Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar से है.

Also Read: Jio के इस प्लान में मिल रहा 6GB एक्सट्रा डेटा, Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी फ्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें