24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How to Watch IPL 2020 Free : JIO लाया 5 नये क्रिकेट प्लान्स, डेटा और कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री ऑफर

How to Watch IPL 2020 Free : आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने वाला है और इसके साथ ही क्रिकेट का बुखार फैन्स के सिर चढ़ने लगा है. क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल (IPL) देखने का मजा ले सकें, इसके लिए जियो (Reliance Jio) ने आगामी क्रिकेट सीजन यानी आईपीएल के लिए 5 नये टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है. जियो क्रिकेट प्लान्स के तहत लॉन्च किये गए इन प्लान्स में डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP subscription) का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त मिलेगा.

How to Watch IPL 2020 Free : आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने वाला है और इसके साथ ही क्रिकेट का बुखार फैन्स के सिर चढ़ने लगा है. क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल (IPL) देखने का मजा ले सकें, इसके लिए जियो (Reliance Jio) ने आगामी क्रिकेट सीजन यानी आईपीएल के लिए 5 नये टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है. जियो क्रिकेट प्लान्स के तहत लॉन्च किये गए इन प्लान्स में डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP subscription) का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त मिलेगा.

Reliance Jio ने 5 नये क्रिकेट प्लान पेश किये हैं. इन रिचार्ज प्लान पर अपकमिंग क्रिकेट लीग की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखी जा सकेगी. Jio ने स्पेशल आगामी क्रिकेट सीजन के लिए कई नये टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है. Jio Cricket प्लान्स में डाटा तथा वॉयस कॉलिंग के साथ 1 वर्ष का Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध किया जा रहा है. Disney+ Hotstar ऐप से मुफ्त लाइव ड्रीम 11 IPL मैच देख सकते हैं.

Jio के इन प्लान्स पर एक महीने से लेकर पूरे वर्ष की वैलिडिटी प्राप्त हो रही है. साथ-साथ हर प्लान पर एक वर्ष का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा. बता दें कि Disney+ Hotstar की ओर से क्रिकेट मैच देखने के लिए एक शर्त लगा दी है, जिसके तहत सिर्फ वही Disney+ Hotstar उपभोक्ता क्रिकेट लीग की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे, जिनके पास Disney+ Hotstar का एक वर्ष का सब्सक्रिप्शन है. ऐसे में Jio की ओर से एक महीने के रिचार्ज प्लान पर भी वर्ष भर का फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध किया जा रहा है.

Undefined
How to watch ipl 2020 free : jio लाया 5 नये क्रिकेट प्लान्स, डेटा और कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री ऑफर 2

401 रुपये के प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा

जियो क्रिकेट प्लान में 401 रुपये से शुरू होकर यह प्लान्स 2599 रुपये तक जाते हैं. 28 दिन की वैधता वाले 401 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं, 598 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा पर उसकी वैधता 56 दिनों की होगी. 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 777 रुपये रखी गई है. इस प्लान में 1.5जीबी डेटा प्रतिदिन खर्च किया जा सकेगा. इसके अलावा, एक वार्षिक प्लान भी है जिसकी कीमत 2599 रुपये है इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा.

डेटा ऐड-ऑन की सुविधा भी मिलेगी

बॉल दर बॉल पूरे मैच को कई बार देखने के शौकीनों के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स में डेटा ऐड-ऑन की सुविधा भी उपलब्ध है. 499 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का टॉप-अप मिल जाएगा. जिसकी वैधता 56 दिनों की रहेगी. ऐड-ऑन प्लान मौजूदा प्लान्स के साथ भी लिया जा सकता है. इसमें डेटा के साथ 1 साल तक के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप की सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगी.

Also Read: JIO का यह पैक खरीदें और घर बैठे फ्री में देखें IPL 2020

Rs 401 Jio Cricket Plan

  • 3GB of high speed internet data per day

  • unlimited voice calls and SMSes

  • 1 year of Disney+ Hotstar VIP subscription valid for 28 days

Rs 598 Jio Cricket Plan

  • 2GB of high speed internet data per day

  • unlimited voice calls and SMSes

  • 1 year of Disney+ Hotstar VIP subscription valid for 56 days

Rs 777 Jio Cricket Plan

  • 1.5GB of high speed internet data per day

  • unlimited voice calls and SMSes

  • 1 year of Disney+ Hotstar VIP subscription valid for 84 days

Rs 2,599 Jio Cricket Plan

  • 2GB of high speed internet data per day

  • unlimited voice calls and SMSes

  • 1 year of Disney+ Hotstar VIP subscription valid for 365 days

Rs 499 add-on Jio Cricket Plan

  • 1.5GB of add-on high speed internet data per day

  • 1 year of Disney+ Hotstar VIP subscription valid for 56 days

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें