14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Loan on Bad Credit Score:खराब क्रेडिट स्कोर के बाद भी ले सकते हैं कार लोन, जानिए कैसे

Car Loan on Bad Credit Score:आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आप कार लोने लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां पर बता रहे है कि आप कम क्रेडिट स्कोर पर कार लोन कैसे ले सकते हैं.साथ ही आपको इस दौरान किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Car Loan on Bad Credit Score: अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी खराब है और इसके बाद भी आप कार लोन चाहते हैं, तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि खराब क्रेडिट स्कोर पर कार लोन पर आपको ज्यादा ब्याज दर देने पड़ सकते है और लोन की कुल कीमत ज्यादा हो सकते है। आए जानते हैं कि आप खराब क्रेडिट स्कोर पर आप कार लोन कैसे ले सकते है

खराब क्रेडिट स्कोर का क्या है मतलब

खराब क्रेडिट स्कोर पर लोन कैसे ले सकते है ए जानने से पहले आइए यह जानते है कि खराब क्रेडिट स्कोर का क्या अर्थ है? किसी का खराब स्कोर उसके पिछले लोन और रिपेंमेंट आदतों के आधार पर आपकी वित्तिय जिम्मेदारी के बारे में बतलाता है औसतन 670 से ऊपर का FICO स्कोर अच्छा और 670 से नीचे के स्कोर को खराब मानते है इसमे कई अलग-अलग चीजें भी आपके कम क्रेडिट स्कोर का कारण बन सकती हैं, जिसमें आपके छूटे हुए भुगतान और हाई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जैसी चीजे शामिल है

खराब क्रेडिट के साथ लोन पाने में चुनौतियां

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन पाने के लिए आपको कई तरह की मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है, जो नीचे निम्नलिखित है

  • अगर आप कम क्रेडिट स्कोर पर कार लोन लेते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ सकता है. दरअसल बैंक या लेंडर कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों से अक्सर कार लोन पर हाई ब्याज दर लेते हैं. जिसका सीधा मतलब है आपको लोन अवधि में ज्यादा राशि भुगतान पड़ेगा.
  • आपके पास अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति की तुलना में कम लोन का ऑप्शन मिलता है इसके साथ ही बैंक आपको लंबे समय के लिए लोन या फिर बड़ा लोन देने मे हिचकिचाता है, इतना ही नहीं लोन देने से भी मना कर सकते है
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है और आप कार लोन लेना चाहते है, तो आपका एक बड़ा डाउन पेमेंट आपके लोन के लिए स्वीकृत होने की संभावना को बढ़ा देता है इससे बैंक को यह लगता है कि आप लोन के बारे में गंभीर है. 

Also Read:Petrol vs Hybrid Cars: पेट्रोल और हाइब्रिड कार के बीच क्या है फर्क, जानें दोनों में कौन सी है बेस्ट

खराब क्रेडिट के साथ कार लोन कैसे प्राप्त करे

खराब क्रेडिट के साथ कार लोन हासिल करने में अपनी संभावनों को बढ़ाने के लिए आप कुछ चीजों को अपना सकते हैं.

  • अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर को पहले जानना होगा. अपने स्कोर को जानने और किसी कमी की पहचान करने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक निःशुल्क प्रति प्राप्त करें जो इसे नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है.
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आप कार लोन लेने का प्लान कर रहे है, तो आपको उसे बेहतर बनाने के लिए सही कदम उठाना चाहिए होगा आपको अपने मौजूदा लोन का भुगतान करना होगा,बिलों का सही समय पर भुगतान करे और  क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करे. आपके स्कोर में थोड़ा सुधार, आपके लिए  ब्याज दर में अंतर ला सकते है.
  • कम क्रेडिट स्कोर वालों को ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है. इससे बचने के लिए आपको एक बड़े अमाउंट को डाउन पेमेंट के लिए इक्कठा करनी चाहिए. जो आपके लोन के अप्रूव होने की संभावना को बढ़ाने के साथ ही ब्याज दर को भी कम भी करवा सकता है.
  • जब आप कार लोन लेने जाए तो और जो पहला प्रस्ताव मिले, तो उसी पर समझौता न करे. बैंकों, क्रेडिट यूनियनों और ऑनलाइन लोन सहित कई ऋणदाताओं से दरों और शर्तों का आपस तुलना करेदरअसल, लोन देने वाले कई ऋणदाता खराब क्रेडिट स्कोर वालो को भी अधिक अनुकूल शर्तों के साथ दे सकते है
  • जब आप लोन लेने जा रहे है तो आपको बैंक या लेंडर से लोन की शर्तों पर जरूर बात करे इसमें ब्याज दर, लोक राशि या डाउन पेमेंट आवश्यकता पर बातचीत करना शामिल हो सकता है. वही, खराब क्रेडिट वाले उधारकर्ताओं के लिए सामान्य ब्याज दरों पर शोध के साथ तैयार रहे.
  • आपको ऐसी कार का चुनाव करना चाहिए जो आपकी इच्छाओं के अनुरूप हो और आपके मासिक भुगतान पर ज्यादा असर न डाल सके.

Also Read : Car Loan Calculator : कार लोन की ब्याज दरे पता करे यहा से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें