13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon पर चल रहा Mega Summer Sale कर सकेंगे हजारों की बचत, जानें कैसे

Amazon Mega Summer Sale: इस सेल के दौरान आपके पास मौका है अपने ढेर सारे पैसे बचाने का. SBI यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट. आइए जानते हैं इस सेल से जुडी सभी बातों को डीटेल में

Amazon Mega Summer Sale: इस गर्मी के सीजन में अगर आप भी अपने घर के लिए AC, रेफ्रिजरेटर या फिर किसी तरह का इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठाकर अपने ढेर सारे पैसों की बचत कर सकते हैं. यह सेल 23 मई से लेकर 29 मई तक चलेगी और इस सेल के दौरान आपको हर प्रोडक्ट पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा. इस सेल के दौरान आप चुनिंदा होम एप्लायंस पर 6,000 तक की बचत कर सकेंगे. Amazon के इस सेल SBI यूजर्स को एडिशनल 10 प्रतिशत क डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

ऐसे उठायें Red Hot Deal का फायदा

Amazon के इस सेल में कई आइटम्स पर रेड हॉट डील दिया जा रहा है . इस डील के तहत यूजर्स को चुनिंदा एयर कंडीशनर मॉडल्स पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है . अगर आप भी अपने लिए एक AC खरीदने का सोच रहे है तो इस सेल का लाभ उठाकर अपने ढेर सारे पैसे भी बचा सकते हैं. Amazon Sale के दौरान कंपनी आपको 3000 तक का डिस्काउंट कूपन भी दे रही है. Amazon के इस सेल में आपको चुनिंता AC पर 40 प्रतिशत तक का डीकॉउन्ट भी दिया जा रहा है.

और भी हैं खास ऑफर्स

Amazon के इस Sale में आप 1.5 टन क्षमता वाले 3 स्टार AC को महज 32,990 रुपये में खरीद सकेंगे और  वहीं 1.5 टन की क्षमता वाले 4 स्टार IFB AC 36,490 रुपये में खरीद सकेंगे. आपको बता दें ये दोनों ही स्प्लिट AC हैं. Amazon Basics ब्रांड का 1.5 टन AC आपको 30,999 रुपये में मिल जाएगा. LG का 1.5 टन वाला स्प्लिट AC की कीमत 44,490 रुपये रखी गयी है. Lloyd के 1.5 टन वाला विंडो AC आप 31,000 रुपये में खरीद सकेंगे.

Also Read: Flipkart Electronics Day Sale: Redmi के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे जबरदस्त डील्स
फ्रिज पर भी मिल रहे हैं ऑफर्स

Mega Summer Sale में आपको सिंगल डोर वाला फ्रिज 9,790 रुपये में मिल जाएगा. डबल डोर वाले फ्रिज की कीमत 18,790 से शुरू होती है. साइड बाई साइड वाले फ्रिज पर आप 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. फ्रिज पर भी आपको 3000 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें