नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल कंपनी ले-इको ने अपने दो नये स्मार्टफोन ले-2 और ले मैक्स-2 आज भारतीय बाजार में पेश किए. दोनों ऑनलाइन बिक्री इसी महीने शुरू होगी. कंपनी ने ले-2 की कीमत 11,999 रुपये रखी है. इसमें तीन जीबी की रैम, 32 जीबी मैमोरी तथा 16 एमपी का कैमरा है. कंपनी ने ले मैक्स-2 के दो संस्करण पेश किए हैं जिनमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 22,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 29000 रुपये है. इन फोनों की बुकिंग फ्लिपकार्ट और ले-मॉल पर की जा सकेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
Le-Eco ने दो नये स्मार्टफोन पेश किये , कीमत 11,999 से शुरू
नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल कंपनी ले-इको ने अपने दो नये स्मार्टफोन ले-2 और ले मैक्स-2 आज भारतीय बाजार में पेश किए. दोनों ऑनलाइन बिक्री इसी महीने शुरू होगी. कंपनी ने ले-2 की कीमत 11,999 रुपये रखी है. इसमें तीन जीबी की रैम, 32 जीबी मैमोरी तथा 16 एमपी का कैमरा है. कंपनी ने […]
ले-इको इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी स्मार्ट इलैक्ट्रॉनिक्स बिजनेस अतुल जैन ने ये फोन पेश किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार कंटीन्यूल डिजिटल लॉसलैस ऑडियो सीडीएलए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आम तौर पर 3.5 एमएम जैक से संगीत सुनने के अनुभव को बदल देता है. इसमें टाइप-सी जैक प्रयोग किया गया है.’ इस अवसर पर संगीतकार प्रीतम और गायक नक्श अजीज भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इन दोनों ने ले-इको का थीम सांग तैयार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement