15 फरवरी से बिकेगी ” Honor Holly 2 Plus” , कीमत 8,499 रुपये
गैजेट डेस्क भारत में 15 फरवरी से "Holly 2 Plus " की बिक्री शुरू हो जायेगी. इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है. "Holly 2 Plus" की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी के वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक 600 घंटे तक इसकी बैटरी चल सकती है. अन्य फीचर्स Holly 2 Plus स्मार्टफोन […]
भारत में 15 फरवरी से "Holly 2 Plus " की बिक्री शुरू हो जायेगी. इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है. "Holly 2 Plus" की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी के वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक 600 घंटे तक इसकी बैटरी चल सकती है.
अन्य फीचर्स
15 फरवरी से बिकेगी " honor holly 2 plus" , कीमत 8,499 रुपये 2
Holly 2 Plus स्मार्टफोन 2जी ,3 जी और 4जी सभी तरह के सिम में काम करेगा. 13 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिए 8 फिल्टर्स दिये गये हैं.5 इंच स्क्रीन के साथ 2 जीबी रैम की सुविधा है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.ऑनर सस्ते कीमतों पर बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाना जाता है.