गैजेट डेस्क
मोटोरोला ने ट्वीटर में एक टीजर जारी कर आने वाले स्मार्टफोन "Moto X Force" के जल्द लांचिंग की बात कही है. कंपनी ने दावा किया है कि यह बहुत ही मजबूत बॉडी वाली स्मार्टफोन होगा, जिसे उपर से गिराने के बाद भी नहीं टूटेगा. ऐसा माना जा रहा है कि मोटोरोला अपने इस स्मार्टफोन से एप्पल के आइफोन को कड़ी टक्कर देगा. मोटो एक्स फोर्स ने "Shatter Shield" के नाम से डिजाइन किये गये डिस्पले का वीडियो जारी करते हुए कहा कि इसकी स्क्रीन काफी मजबूत है.
I added a video to a @YouTube playlist https://t.co/n3eQnXLRTc Moto X Force Coming Soon
I added a video to a @YouTube playlist https://t.co/n3eQnXLRTc Moto X Force Coming Soon
— Motorola India (@motorolaindia) January 19, 2016
अन्य फीचर्स
"मोटो एक्स फोर्स "में 4.5 इंच डिस्पले के साथ 3 जीबी रैम की सुविधा है. इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद के सहारे 2 TB बढ़ाया जा सकता है. 21 MP रियर कैमरा व 5MP का फ्रंट कैमरा के साथ एलईडी फलैश की भी सुविधा है. भारत में इसकी कीमत 50,000 के करीब हो सकती है.