27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये

साल 2015 गैजेट का साल रहा. कंपनियों के बीच नये प्रोडक्ट को बाजार में पेश करने और टिके रहने की होड़ रही. इस बीच कई नये स्मार्टफोन बाजार को मिले, लेकिन इनमें से कुछ ही फोन टेक प्रेमियों के बीच जगह बना पाये. साल 2015 में एप्पल,जिओमी ,सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों की भारतीय बाजार […]

साल 2015 गैजेट का साल रहा. कंपनियों के बीच नये प्रोडक्ट को बाजार में पेश करने और टिके रहने की होड़ रही. इस बीच कई नये स्मार्टफोन बाजार को मिले, लेकिन इनमें से कुछ ही फोन टेक प्रेमियों के बीच जगह बना पाये. साल 2015 में एप्पल,जिओमी ,सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों की भारतीय बाजार में धूम रही .

सैमसंग गैलेक्सी S6 : सैमसंग गैलेक्सी S6 कई मायनों में खास है. इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 15 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वेबसाइट में दर्ज डिटेल के मुताबिक इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 16GB है. इसकी कीमत 36,900 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी आज सैंमसंग कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
Undefined
वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये 6
एप्पल आइफोन 6S : एप्पल कंपनी की जिन उत्पादों की चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा है. उनमें एप्पल आइफोन भी एक है. इसकी खास विशेषताओं में 3D टच है. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत में कुछ कमी की है. यह फोन कई तरह की विशेषताअों से युक्त है. आइफोन में पिछले वर्जन से ज्यादा मजबूत क्वालिटी की एल्युमीनियम का उपयोग किया गया है. एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम – आईओ एस 9 पर चलने वाला यह आइ फोन एप्पल के नये A 9 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के कॉम्बीनेशन के साथ इसकी performence को तेज करती है.
Undefined
वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये 7
मोटो जी थर्ड जेनरेशन : मोटरोला कंपनी ने मोटो जी थर्ड जेनरेशन के दो वेरिएंट लांच किये .इन दो वेरियंट में 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1GB रैम वाला है. दूसरे वैरियंट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है.
Undefined
वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये 8
वन प्लस 2 : वन प्लस की स्क्रीन अन्य किसी स्मार्टफोन के स्क्रीन से ज्यादा बड़ा है. ज्यादातर स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्पले है. जबकि वन प्लस 5.5 इंच का स्क्रीन है. 64 जीबी मैमोरी वाले स्मार्टफोन , 8.9 मिमी चौड़े, 162 ग्राम के इस स्मार्टफोन का आउटलुक बेहद आकर्षक है. यल क्‍वालिटी के पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है. फोन के बैक में एक छोटी मेटल की पट्टी है जिसपर कैमरा लेंस और डुअल एलइडी फ्लैश है. फोन के व्यूइंग ऐंगल्स अच्छे हैं और टेक्स्ट और ग्राफिक्स क्रिस्प और शार्प दिखते हैं.
Undefined
वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये 9
सोनी एक्सपीरिया जेड5 : सोनी एक्सपीरिया जेड 5 सोनी कंपनी की सबसे दमदार प्रोडक्ट में से एक है.एक्सपीरिया जेड5 डयूल के कई ऐसे फीचर्स है जो बाकि स्मार्टफोन से इसे अलग करती है. Xperia Z5 Dual की कीमत 52,990 रूपये है. एक्सपीरिया जेड5 में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मेमोरी, 5 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 23 एमपी मैन कैमरा दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे इसकी मैमोरी 200 जीबी तक लाया जाता है.
Undefined
वर्ष 2015 : पांच सर्वाधिक चर्चित स्मार्टफोन, जो बाजार पर छा गये 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें