28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मोबाइल फोन के जरिये पायें नौकरी

नयी दिल्‍ली : देश-दुनिया के लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्‍या है. नौकरी पाने के लिए यूवा भटकते रहते हैं. बेराजगारी से निजात पाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रहती है. इधर आप सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है अब आप अपने मोबाइल फोन के जरिये नौकरी पा सकते हैं. टेक महिंद्रा ने बेरोजगार लोगों […]

नयी दिल्‍ली : देश-दुनिया के लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्‍या है. नौकरी पाने के लिए यूवा भटकते रहते हैं. बेराजगारी से निजात पाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रहती है. इधर आप सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है अब आप अपने मोबाइल फोन के जरिये नौकरी पा सकते हैं.

टेक महिंद्रा ने बेरोजगार लोगों के लिए एक याजना लॉन्‍च की है. इस योजना में 50 रुपये खर्च करने पर आपको अपने मोबाइल फोन पर नौकरी मिल सकती है. टेक महिन्‍द्रा के उपाध्‍यक्ष विवेक चंडोक ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने सरल रोजगार कार्ड योजना लॉन्‍च की है. इसमें लोगों को मोबाइल फोन के जरिये नौकरी के बारे में बताया जाएगा.

आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने मोबाइल जॉब मार्केटप्लेस सरल रोजगार कार्ड्स शुरु करने की आज घोषणा की. कंपनी इसके जरिये रोजगार व रोजगार प्रदाताओं को एक मंच पर लाना चाहती है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके जरिए रोजगार चाहने वाले मोबाइल पर अपनी ही भाषा में वहनीय तरीके से रोजगार प्रदाताओं से जुड सकेंगे. कंपनी विशेषकर स्नातक स्तर से नीचे के रोजगार चाहने वालों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

इसके लिए 50 रुपये का सरल रोजगार कार्ड खरीदकर इस सेवा का फायदा उठाया जा सकेगा. कंपनी इसमें रोजगार चाहने वालों को अपना पहला आनलाइन रेज्यूमे बनाने में भी मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें