कोयंबटूर : माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेज ने आज आधिकारिक रूप से अपना नया लूमिया 530 डुअल सिम स्मार्टफोन पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह भारत में लूमिया ब्रांड के तहत अब तक पेश हैंडसेटों में सबसे सस्ता है.
माइक्रोसाफ्ट मोबाइल्स की अनुषंगी नोकिया इंडिया के निदेशक (दक्षिण) टीएस श्रीधर ने यहां संवाददाताओं को बताया, लूमिया 530 स्टोर्स में 7,349 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. यह नवीनतम माइक्रोसाफ्ट व लूमिया की खूबियों से युक्त है.उन्होंने कहा कि नया लूमिया 530, क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ विंडोज फोन 8.1 का लाभ उपलब्ध करायेगा.