नयी दिल्ली:कई मोबाइल कंपनियों के एंड्रायड किटकैट 4.4 लांच करने के बाद अब सैमसंग ने एक साथ चार स्मार्टफोन्स को लांच किया है. इनकी कीमत भी आपके बजट को देखकर रखी गयी है. सैमसंग गैलेक्सी कोर-2, सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2, सैमसंग गैलेक्सी एस-4 और सैमसंग गैलेक्सी यंग 2, ये चार हैंडसेट एंड्रायड 4.4 के साथ लांच हुए हैं. सैमसंग गैलेक्सी एस 4 सिंगल सिम के साथ 3जी है. जानिए सैमसंग के इन नये हैंडसेट्स के खास फीचर्स.
सैमसंग गैलेक्सी कोर-2
इसमें 4.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले क्वार्ड-कोर प्रोसेसर के साथ है. फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है. फोन में 768 रैम और 4 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 2000 एमएएच की बैटरी के साथ फोन में ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और 3जी भी है.
सैमसंग गैलेक्सी एस-4
यह दो वैरिएंट्स में है, एक एलटीइ और दूसरा 3जी. सैमसंग गैलेक्सी एस-4 एलटीई में 1जीबी रैम और 3जी में 512 रैम है. एलटीई में 1.2 गीगाहट्र्ज ड्युअल कोर प्रोसेसर और 3जी में 1 गीगाहट्र्ज ड्युअल कोर प्रोसेसर है. दोनों में ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और वीजीए फ्रंट कैमरा है. दोनों सेट में ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी है.
सैमसंग गैलेक्सी यंग-2
इसमें 3.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ 1 गीगाहट्र्ज का सिंगल कोर प्रोसेसर है. इस फोन की रैम 512 एम-बी के साथ इंटर्नल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्र ोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन का कैमरा 3 मेगापिक्सल है. फोम में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ के साथ ए-जीपीएस है. फोन दो रंगों सफेद और आइरिश चारकोल में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी स्टार-2
इसमें 3.5 इंच की एच-वीजीए स्क्रीन, 1 गीगाहट्र्ज सिंगल कोर स्प्रैडट्रम प्रोसेसर के साथ 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है. इसमें इंटर्नल स्टोरेज 4 जीबी की है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 1300 एमएएच है और ब्लूटूथ और वाइ-फाइ जैसे फीचर भी इसमें है. फोन 3जी सपोर्ट नहीं करता है.