22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ गया दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन,पढ़ें क्या है इसमें खास

नयी दिल्ली:ज़ोलो विन क्यू900 एस स्मार्टफोन लांच हो गया है. यह दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन है. इसका वजन केवल 100 ग्राम है. इससे पहले सबसे हल्के स्मार्टफोन्स में सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी (107 ग्राम) और ऐपल आइफोन 5एस (112 ग्राम) शामिल थे. जोलो फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के जरिये इसकी प्री-बुकिंग कर रही […]

नयी दिल्ली:ज़ोलो विन क्यू900 एस स्मार्टफोन लांच हो गया है. यह दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन है. इसका वजन केवल 100 ग्राम है. इससे पहले सबसे हल्के स्मार्टफोन्स में सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी (107 ग्राम) और ऐपल आइफोन 5एस (112 ग्राम) शामिल थे. जोलो फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के जरिये इसकी प्री-बुकिंग कर रही है. जोलो की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 11999 रु पये है, लेकिन प्री-बुक के लिए कीमत 9999 रु पये रखी गयी है. इसकी डिलीवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुरू की जाएगी.

ये है खास

फीचर्स ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन विंडोज फोन 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 1280 गुणा 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 4.7 इंच का एचडी आइपीएस डिस्प्ले है. डिस्प्ले में ओजीएस (वन-ग्लास सॉल्यूशन) टेक्नोलॉजी और ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन है.

इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, एड्रिनो 302 जीपीयू और एक जीबी रैम है. पीछे की तरफ एलक्ष्डी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्योरसेल कैमरा है. प्योरसेल ओमनीविजन का कैमरा सेंसर है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में, 3 जी, एचएसपीए प्लस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 135.8 गुणा 67.2 गुणा 7.2 मिलीमीटर है.

माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ महीने पहले भारतीय कंपनियों से विंडोज स्मार्टफोन के लिए करार किया था. माइक्रोसॉफ्ट ने 9 इंच से छोटी स्क्रीन वाली डिवाइस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री कर दिया था. इन्हीं की बदौलत अब भारत में छोटे ब्रांड्स भी कम कीमत में विंडोज फोन उतारने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें