सैन फ्रांसिस्को:गूगल ने सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम का एलान किया है. इस प्लैटफॉर्म पर आसानी से काफी सस्ते स्मार्टफोन तैयार किये जा सकेंगे. कंपनी ने यह एलान सैन फ्रांसिस्को में चल रही सालाना डिवेलपर्स कांफ्रेंस में किया.
गूगल की इस पहल का फायदा सबसे पहले भारतीय बाजार को मिलेगा. असल में गूगल ने माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस जैसी कंपनियों के साथ एंड्रॉयड वन पर काम शुरू कर दिया है. गूगल में एंड्रॉयड और क्रोम प्रमुख सुंदर पिचाई ने बताया कि एंड्रॉयड वन की वजह से कंपनियां कम कीमत और कम समय में नये मॉडल लांच कर पाएंगी.
100 डॉलर (6,000 रुपये) से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉयड (प्योर एंड्रॉयड) होगा, हालांकि कंपनियां एंड्रॉयड से ज्यादा छेड़छाड़ किये बगैर अपने कुछ ऐप्स डाल सकती हैं. नेक्सस और गूगल प्ले एडिशन वाली डिवाइस की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर का अपडेट सीधे गूगल से फौरन मिलेगा. पिचाई ने बताया कि एंड्रॉयड वन वाले माइक्र ोमैक्स स्मार्टफोन में 4.5 इंच स्क्र ीन, ड्युअल सिम कार्ड, माइक्रो-एसडी कार्ड लगाने की सुविधा और एफएम रेडियो होगी. इसकी कीमत 100 डॉलर से कम होगी.