नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति-सुजुकी की बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गयी है. मारुति-सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री नवंबर महीने में मामूली गिरकर 1,53,539 इकाइयों पर आ गयी है. कंपनी की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, उसने पिछले साल वर्ष 2017 के नवंबर महीने में 1,54,600 गाड़ियों की बिक्री की थी. हालांकि, उसने यह भी कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के नवंबर महीने में बेची गयीं 1,45,300 इकाइयों के मुकाबले इस साल नवंबर में बढ़कर 1,46,018 इकाइयों पर पहुंच गयी है.
इसे भी पढ़ेंः मारुति की बिक्री अक्तूबर में मामूली घटी
कंपनी के अनुसार, नवंबर महीने में आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री 21.6 फीसदी गिरकर 29,954 इकाइयों पर आ गयी. हालांकि, उसका कहना है कि स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत काम्पैक्ट कारों की बिक्री 10.8 फीसदी बढ़कर 72,533 इकाइयों पर पहुंच गयी. वहीं, मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज की बिक्री नवंबर महीने के दौरान 4,009 इकाइयों से गिरकर 3,838 इकाइयों पर आ गयी.
कंपनी के अनुसार, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री 1.9 फीसदी बढ़कर 23,512 इकाइयों पर पहुंच गयी. उसका कहना है कि नवंबर महीने के दौरान कंपनी का निर्यात 19.10 फीसदी गिरकर 7,521 इकाइयों पर आ गया.
इससे पहले इस साल के अक्टूबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी की वाहन बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गयी थी आैर यह घटकर 1,33,793 इकाई रह गयी थी. हालांकि, एक साल पहले इसी अक्टूबर महीने में कंपनी ने 1,34,209 कारें बेची थी. कंपनी के अनुसार, अक्टूबर, 2018 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,23,764 वाहन बेचे, जबकि 10,029 कारों का निर्यात किया गया. एक साल पहले अक्टूबर, 2017 के महीने में घरेलू बाजार में बेचे वाहनों की तुलना में यह संख्या 2.2 फीसदी अधिक रही.